उत्तर प्रदेश राज्य

कौशाम्बी : पुलिस अभिरक्षा में मारे गये अतीक़ अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी की गई, ड्रोन किये इस्तेमाल!


ANI_HindiNews
@AHindinews
कौशाम्बी: गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी की गई।

ASP समर बहादुर ने कहा, “आज हमने सर्च ऑपरेशन चलाया। हमे कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। ऑपरेशन करीब 2 घंटे चला है। इसमें ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया गया है। ड्रोन के माध्यम से प्राप्त फुटेज की जांच जारी है। आज हमे कोई सफलता नहीं मिली है।

Ali Sohrab
@007AliSohrab
अतीक अहमद साहब की पत्नी शाइस्ता परवीन जी ने 27 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। जिसमें अतीक अहमद के बेटे और अशरफ़ अहमद की हत्या होने की बात कही थी।
अशरफ़ अहमद साहब ने भी कहा था कि एक अफ़सर में धमकी दी है कि तुमको किसी बहाने जेल से बाहर निकाल निपटा देंगे


Sanjay sharma
@Editor__Sanjay
किसी को यक़ीन नहीं हो रहा कि पुलिस ईमानदारी से इन शूटरों से सही से पूछताछ कर पायेगी ! जो हालात इस शूट कॉड के बाद बने है उससे यह बात और पुख़्ता होती है ! सभी को पता है कि कुछ राज है जो शायद ही सामने आये !