विशेष

क्या जिस पर आदिवासी के मुंह पर पेशाब किया गया और जिसके पैर शिवराज सिंह चौहान ने धोये वो दोनों अलग-अलग हैं!

सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के पेशाब काण्ड को लेकर नयी बहस शुरू हो गयी है, अनेक लोग पोस्ट और ट्वीट कर कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री ने जिस व्यक्ति के पैर धोये थे वो कोई और है और जिसके मुंह पर पेशाब किया गया था वो कोई और, जो तसवीरें पोस्ट की जा रही हैं उनको देखने से भी भ्रम पैदा हो रहा है, भ्रम की असल वजह Zee News का एक वायरल वीडियो है

देखें ट्वीट्स

आलोक यादव ( Alok Swatantra )
@alokyadav521
मेरे हिसाब से जिस पर पेशाब किया गया और जिसके पैर धुलवाए गए वो दोनों अलग अलग हैं …..

पीड़ित की उम्र 16 – 17 से अधिक नहीं लग रही …. बाल काले और घुंघराले हैं … खूब घने बाल हैं …. पीड़ित मानसिक विक्षिप्त है …. जबकि जिसके पैर धोने का ड्रामा किया गया उसके बाल सफेद हैं … वो आगे से गंजा है … वो 35 -40 साल का अधेड़ है …. उसकी पत्नी बच्चे सब हैं …..

अहम सवाल ये है कि आखिर असली पीड़ित कहाँ है …?

Bhadas4Media
@bhadasmedia
जिस पर पेशाब किया गया और जिसके पैर धुलवाए गए, वो दोनों अलग-अलग हैं!

Sunita
@Sunita41211827

मोदी सरकार के भक्ति में ही शक्ति है l भविष्य के लिए खतरा है ये लोग

Avishek Goyal
@AG_knocks
राहुल गांधी को भले फांसी पर टांग दो, लेकिन…

नीरव मोदी घोटाला – 14,000 करोड़
ललित मोदी घोटाला- 500 करोड़
मेहुल चोकसी – 13,500 करोड़
संदेसरा बंधु – 16,000 करोड़
जतिन मेहता – 10,000 करोड़
विजय माल्या – 9,000 करोड़
DHFL घोटाला – 35000 करोड़
अरबपतियों की कर्जमाफी – 14.5 लाख करोड़
विलफुल डिफॉल्टर्स की बैंक लूट – 95,000 करोड़
अडानी पर बैंकों का कर्ज – 88,000 करोड़

2015 से 2023 के बीच 6,00,000 करोड़ का बैंक फ्रॉड हुआ है।

पिछले 9 साल में 10 लाख करोड़ राशि बट्टे खाते में डाली गई।

पिछले 9 साल में NPA 365% बढ़ा है।

ये सब तथ्य आपको मीडिया वेबसाइट्स में मिल जाएंगे,लेकिन इनमें से न किसी की जांच हुई, न किसी को कोई सजा हुई।सच तो यही है कि देश को खुले-आम लूटा जा रहा है।

क्योंकि राहुल गांधी सवाल पूछ रहे हैं तो उन्हें सजा दी जा रही है। सवाल तो अब भी क़ायम है।

Sadaf Afreen صدف
@s_afreen7
महाराष्ट्र, सोलापुर, अहिरवाड़ी

गुड्डु मशाक शेख ने बकरीद पर कुर्बानी करी थी, तो गाँव के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की, अभद्र व्यवहार किया, घर की महिलाओं के साथ गाली गलौज किया!

1 जुलाई को 16 लोगों पर FIR भी कराया गया था, लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नही हुई!

Wg Cdr Anuma Acharya (Retd)
@AnumaVidisha
भारतीय सेना क्या चाहती है, इसकी वर्तमान सत्ताधारियों को परवाह होती, तो सेना में न तो वरिष्ठता के क्रम टूटते, न तीनों सेनाध्यक्षों से जूनियर रिटायर्ड अधिकारी CDS के पद पर आ पाते, न अग्निपथ जैसी स्कीम आती और न ही बिना टेक्नोलॉजी ट्रांसफ़र के ज़्यादा क़ीमत में राफ़ेल ही ख़रीदे जाते. सेना के साथ अजूबे प्रयोग कर के सेना का संगठित स्वरूप तोड़ा जा रहा है और हम सब आवाज़ तक उठा पाने से लाचार हैं. इसे ही तानाशाही कहते हैं!

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है