मानवाधिकार संगठन “ह्यूमन राइट्स वॉच” ने इस्राएल पर सफेद फॉस्फोरस इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. यह एक बेहद ज्वलनशील पदार्थ है, जो लोगों को झुलसा सकता है. आम लोगों पर इसका इस्तेमाल प्रतिबंधित है.
मानवाधिकार संगठन “ह्यूमन राइट्स वॉच” (एचआरडब्ल्यू) ने कहा है किइस्राएल ने गाजा और लेबनान में अपनी सैन्य कार्रवाई के दौरान इस रसायन का इस्तेमाल किया. एचआरडब्ल्यू के मुताबिक, उसने 10 और 11 अक्टूबर को लिए गए कुछ वीडियो की छानबीन की है, जो दिखाते हैं कि आर्टिलरी की मदद से कई बार हवा में सफेद फॉस्फोरस दागा गया.
7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इस्राएल पर हमला किया और भीषण मारकाट मचाई. उन्होंने इस्राएल में 1,200 से ज्यादा लोगों की हत्या की. इसके बाद इस्राएल ने गाजा पर भारी बमबारी शुरू की, जिसमें अबतक 1,500 से ज्यादा फलीस्तीनी मारे गए हैं.
गाजा, दुनिया की सबसे सघन आबादी वाले इलाकों में है. एचआरडब्ल्यू ने अपने बयान में कहा है कि यहां सफेद फॉस्फोरस के इस्तेमाल से आम लोगों के लिए जोखिम काफी बढ़ गया है. संगठन ने यह भी कहा कि आम लोगों को गैरजरूरी जोखिम में डालने से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का भी उल्लंघन हुआ है.
Human Rights Watch accused Israel on Oct. 13 of using white phosphorus munitions in both Gaza and Lebanon — a claim the Israeli Defense Forces have denied.
White Phosphorus causes severe burn injuries and the use against civilians is a war crime.#Israel #Palestine #Gaza… pic.twitter.com/Zr17KuKTL5— Panda Paws (@Panda_Paws_) October 14, 2023
घटना का ब्योरा
संगठन ने अपने बयान में कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया है. उसका कहना है कि उसने गाजा के अल-मीना इलाके में रहने वाले दो लोगों का इंटरव्यू लिया. उन्होंने हवाई हमले का जो ब्योरा दिया, वह सफेद फॉस्फोरस के इस्तेमाल से मेल खाता है. दोनों लोगों ने एचआरडब्ल्यू को बताया कि उन्होंने हवाई हमले के दौरान सफेद सी लकीरों को जमीन की ओर बढ़ते देखा. उन्होंने तेज गंध आने की भी बात कही.
इनमें से एक चश्मदीद ने घटना का एक वीडियो भी बनाया, जिसकी एचआरडब्ल्यू ने पड़ताल की. संगठन ने बताया है कि उसने हमले में 155एमएम वाइट फॉस्फोरस आर्टिलरी प्रोजेक्टाइल्स की पहचान की है. संगठन के मुताबिक, उसने इस घटना से जुड़े कुछ अन्य वीडियो की भी पुष्टि की है. एचआरडब्ल्यू ने इस्राएल-लेबनान सीमा के पास भी ऐसी ही घटना का आरोप लगाया है.
लामा फकीह, एचआरडब्ल्यू की मध्यपूर्व और उत्तरी अफ्रीका की निदेशक हैं. उन्होंने कहा, “जब कभी भी वाइट फॉस्फोरस, नागरिक आबादी के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इस्तेमाल किया जाता है, तो इसके कारण दर्दनाक रूप से झुलसने और जीवनभर की तकलीफ का जोखिम पैदा होता है.”
फकीह ने यह भी कहा कि जब शहरी आबादी वाले इलाकों में वाइट फॉस्फोरस हवा में दागा जाता है, तो इसका असर गैरकानूनी तौर पर अंधाधुंध हो सकता है. घर जल सकते हैं और लोगों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है.
BREAKING: Israel is now dropping internationally-prohibited white phosphorus bombs on South Lebanon.
White phosphorus burns and incinerates upon contact.
Another blatant war crime committed with U.S. backing.
— sarah (@sahouraxo) October 10, 2023
क्या है सफेद फॉस्फोरस?
सफेद फॉस्फोरस, फॉस्फेट पत्थरों से बनाया गया एक कृत्रिम पदार्थ है. यह काफी ज्वलनशील होता है. वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर यह जल उठता है. ऑक्सीजन के संपर्क में आकर यह करीब 815 डिग्री सेल्सियस तक का ताप पैदा कर सकता है. ज्वलनशील हथियार की तरह इस्तेमाल करने पर यह तेज गर्मी और आग पैदा करता है और तबतक जलता रहता है, जब तक कि यह खत्म ना हो जाए. इसके लिए इसे बस ऑक्सीजन की जरूरत है.
यह वसा में काफी घुलनशील होता है, इसलिए अगर किसी इंसान पर पड़े, तो बहुत जोर से झुलसाता है. मांस की परत जल जाती है. त्वचा से होते हुए खून के बहाव में मिलकर यह अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है. ऑर्गन फेलियर की भी नौबत आ सकती है.
अगर व्हाइट फॉस्फोरस का अंश बचा रह जाए, तो पट्टी हटाने के बाद भी हवा के संपर्क में आकर ये फिर से सुलग सकता है. व्हाइट फॉस्फोरस के कारण मांसपेशियों के ऊत्तक प्रभावित हो सकते हैं और पीड़ित विकलांग हो सकता है. फॉस्फोरस बमों की आग पानी से नहीं बुझती. इसके लिए रेत छिड़कने जैसे तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं.
sarah
@sahouraxo
·
Oct 13
BREAKING: Israel is now bombing South Lebanon.
Israel is carpet bombing Gaza.
Israel has bombed civilian airports in Syria.
Israel has dropped white phosphorus on Gaza and Lebanon.
How can anyone still refer to Israel as the victim as it constantly attacks its neighbors?