उत्तर प्रदेश राज्य

#खतौली में #RLD प्रत्याशी मदन भैया की हुई जीत

खतौली में RLD ने मारी बाजी
खतौली में RLD प्रत्याशी मदन भैया की हुई जीत. मदन भैया 22,165 वोटों से विजयी हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी हार गई हैं.

खतौली में जीत के बाद मदन भैया ने की ये बात
खतौली में जीत के बाद मदन भैया ने कहा, “धन्यवाद खतौली, धन्यवाद गठबंधन धन्यवाद किसान-कमरा और अल्पसंख्यक.”

Chandra Shekhar Aazad
@BhimArmyChief

मैंने खतौली की जनता से अपने जन्मदिन का तोहफ़ा मांगा था। खतौली की जनता ने मदन भैय्या को जिताकर वह तोहफा मुझे दे दिया है।आपके प्यार और समर्थन से हम इसी तरह भाईचारे को क़ायम रखकर सदैव नफरत को हराते रहेंगे। यूपी में गठबंधन की जीत पर सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई और मंगलकामनाये।