देश

ख़ालिस्तानी अमृतसर में होने वाले जी-20 कार्यक्रम में आने वाले विदेशी मेहमानों के समक्ष प्रदर्शन करके बताएंगे कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है : रिपोर्ट

विदेश में बैठा आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि सिख फॉर जस्टिस के कार्यकर्ताओं ने अमृतसर के पास वेरका में खालिस्तान का झंडा फहराया है। अब वे अमृतसर में होने वाली जी-20 के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आने वाले विदेशी मेहमानों के समक्ष भी प्रदर्शन करके और बताएंगे कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है। यह खालिस्तान है और यहां आप का स्वागत है।

उधर, पुलिस अधिकारियों ने वायरल वीडियो में पन्नू के दावे को झूठ बताया है। एडीसीपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि वीडियो में जो लोकेशन दिखाई गई है वह वेरका बाइपास पर नहीं है। पुलिस की टीमें वेरका बाइपास के अलावा अन्य इलाकों में भी उस तरह की लोकेशन तलाश रही हैं।

खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू ने वायरल वीडियो में कहा है कि 15-16 मार्च को होने वाले जी- 20 बैठक का स्वागत खालिस्तान का बैनर लगाकर किया जाएगा। उसके समर्थक 15-16 मार्च को रेल रोककर अपनी शक्ति दिखाएंगे। रेलवे स्टेशन, अमृतसर, लुधियाना, फिरोजपुर और बठिंडा बंद किए जाएंगे।

आतंकवादी पन्नू ने अपने वीडियो में मुख्यमंत्री भगवंत मान और देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी धमकी दी है। पन्नू ने कहा है 100 करोड़ रुपये से नई सड़कें बनाई जा रही है… रंग रोगन हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब के किसान खुदकुशी करने को मजबूर हो रहे हैं। उनके लिए सरकारों के पास राशि नहीं है। पन्नू इससे पहले भी दो बार वीडियो जारी करके जी-20 के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रदर्शन की बात कह चुका है।