देश

खापों की ओर से जनता संसद हुई, केंद्र सरकार के समक्ष 25 मांगें रखी गईं, इन मांगों को लेकर 14 जून को हरियाणा बंद का आह्वान किया गया : रिपोर्ट

हरियाणा के बहादुरगढ़ में केएमपी के मांडोठी टोल प्लाजा के पास किसान संगठनों और खापों की ओर से जनता संसद हुई। इसमें राज्य और केंद्र सरकार के समक्ष 25 मांगें रखी गईं और इन मांगों को लेकर 14 जून को हरियाणा बंद का आह्वान किया गया।

जनता संसद में पहलवानों को समर्थन, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी, मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे के बिना कोई समझौता नहीं करने का एलान किया गया। वहीं जमीन अधिग्रहण के बदले कलेक्टर रेट का चार गुना अधिक मुआवजा, एमएसपी, कर्ज माफी, एसवाईएल, और समगौत्र विवाह निषेध आदि 25 मांगों के प्रस्ताव पास किए गए।

केएमपी के साथ किसान धरनास्थल पर हुई जनता संसद की अध्यक्षता सर्वसम्मति से नियुक्त अध्यक्ष मंडल ने की। इसमें दलाल खाप 84 के प्रधान भूप सिंह दलाल, दिल्ली से पालम 360 के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी, राजस्थान से दिलीप सिंह, पंजाब से सरदार बलबीर सिंह और गुजरात के नारायण भाई चौधरी शामिल रहे।

आयोजक रमेश दलाल ने कहा कि 25 सूत्रीय मांग पत्र सरकार के सामने रखा है जिसको तीन भागों में बांटा जा सकता है। जनता संसद में शामिल किसानों ने इन 25 मांगों को लेकर 14 जून को हरियाणा बंद का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण का बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा, यमुना नदी के प्रदूषित पानी और एसवाईएल का मुद्दा भी शामिल है। यमुना नदी का प्रदूषित पानी फरीदाबाद, पलवल और मेवात जिलों को दिया जाता है, जिससे क्षेत्र में कैंसर की बीमारी तेजी से फैल रही है।

 

 

दूसरी तरफ सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बावजूद आज तक हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को अपने हिस्से का एसवाईएल से पानी नहीं मिला। इस संदर्भ में रमेश दलाल, किसानों और खापों ने पंजाब को बड़ा भाई मानकर आग्रह किया है कि पंजाब छोटे भाई हरियाणा के हिस्से का पानी का हक दे दे। यदि पंजाब पानी का हक नहीं देता तो केंद्र सरकार एसवाईएल के निर्माण की बागडोर सेना को सौंप दे।

 

उन्होंने कहा कि देश का किसान कर्ज के बोझ के नीचे दबा हुआ है। इसलिए केंद्र सरकार देश के किसानों के कर्ज माफ करे और मानसून संसद के सत्र में एमएसपी गारंटी कानून का पास करे। सभा में प्रस्ताव पास करके हरियाणा सरकार से गुरनाम सिंह चढूनी और दूसरे किसान नेताओं को तुरंत रिहा करने और सूरजमुखी की फसल एमएसपी पर खरीदने की मांग की।

ये रहे मौजूद

पलवल 52 पाल (खाप) के प्रधान अरुण जैलदार, अहलावत खाप के पूर्व सरपंच मांगेराम, कादियान खाप के प्रतिनिधि सुखचंद कादियान, दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया, देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल, छिकारा खाप के प्रतिनिधि आचार्य और मलिक खाप के प्रतिनिधि अशोक मलिक भी शामिल थे।