Golu Gupta
================
*तथा कथित भूमाफियाओं की सह पर पुलिस ने तुड़वा दिए गरीबों के घर*
–बच्चों सहित दर्जनों लोगों की छिन गई छत
–तथा कथित एक सपा नेता की बताई जा रही करतूत, भाजपा को बदनाम करने की साजिश का अनुमान
खुटार-शाहजहांपुर।क्षेत्र के गांव हिटोटा में शुक्रवार को एक प्लाटर की सह पर पुलिस प्रशासन ने दर्जनों की संख्या में मासूम बच्चों व महिलाओं सहित दर्जनों ग्रामीणों को घर से वेघर कर दिया विना पूर्व सूचना के ही उनके घर तुड़वा दिए गये गांव के रहने वाले स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्लाटिंग करने वाले भूमाफिया की सह पर पुलिस ने जबरन मकान तुड़वा दिए हैं जबकि ग्रामीण करीब बीस सालों से उसी जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं हालांकि जमीन सरकारी है आरोप है कि सरकारी जमीन को उनसे लेकर प्रशासन भूमाफिया को देना चाहता है ताकि भूमाफिया उस जमीन को टुकड़ों में बेच सके। पड़ोस में की जा रही प्लाटिंग में भी कुछ हिस्सा सरकारी जमीन का ही है और कुछ सरकारी जमीन पर सरकारी आवास भी मुहैया कराए जा चुके हैं
मकान टूटने से ग्रामीण लोग फुटपाथ पर आ गए हैं लोगों का यह भी कहना है कि शुक्रवार को नमाज का समय था घर के लोग नमाज पढने के लिए गये थे उसी समय भूमाफिया पुलिस प्रशासन व लेखपाल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा और बिना कुछ बताए ही जेसीबी से मकान तुड़वाने लगा जिस पर घर में मौजूद महिलाओं ने विरोध किया तो मोबाइल आदि पुलिस ने छीन लिए और घर के अंदर रखा सामान भी बिखेर दिया। महिलाएं घर को न तोड़ने की भीख मांगती रही मगर पुलिस ने एक भी नहीं सुनी टूटते घर को देखकर एक महिला बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी और काफी देर तक जमीन पर पड़ी रही काफी देर बाद होश आया लेकिन घर उजड़ने से नहीं बच सका।
*अकील ग्राम हिटोटा*
प्लाटिया ने पीछे वाला खेत खरीदा है जगह खाली कराने के लिए प्लाटिया कई दिनों तक लहरा देते रहे कि हम तुम्हें कहीं शिफ्ट करवा देंगे और आज अचानक जेसीबी लेकर हमारा मकान खसबा दिया अब हम कहाँ जाएं गरीब की कोई नहीं सुनता*

*इरशाद रजा ग्राम हिटोटा*
अचानक जेसीबी आ गई और पुलिस प्रशासन ने हमारे मोबाइल छीन लिए नोटिस तक नहीं दिखाया भूमाफिया द्वारा प्लाटिंग कराई जा रही है हम चिल्लाते रहे कि हमें दो दिन का टाइम दे दिया जाए ताकि घर का सामान ही हटा लें प्रशासन ने एक न मानी*