उत्तर प्रदेश राज्य

खेल शुरू : पीड़ित से जबरन लिखवाया हलफ़नामा : भाजपा विधायक बोले-वायरल वीडियो में आरोपी का किसी भी तरह से भाजपा से कोई संबंध नहीं है!

ANI_HindiNews
@AHindinews
न वो(वायरल वीडियो में आरोपी) मेरे सहयोगी हैं, न वो मेरा प्रतिनिधि है। उसका किसी भी तरह से भाजपा से कोई संबंध नहीं है वीडियो अभी मेरे संज्ञान में आया है….घटना अमानवीय है। आरोपी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए: वायरल वीडियो पर सीधी से भाजपा विधायक केदार नाथ शुक्ला

वायरल वीडियो में एक शख्स दूसरे शख्स पर पेशाब कर रहा है।

ANI_HindiNews
@AHindinews

मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

वायरल वीडियो में एक शख्स दूसरे शख्स पर सरेआम पेशाब कर रहा है।


Abhishek A, Journalist, Ex Aajtak
@TweetAbhishekA
खेल चल रहा है
शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि पेशाब करने वाले पर NSA लगेगा
उधर पता चल रहा कि वह BJP नेता है
और ये लेटर वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित से लिखवा लिया गया है कि वीडियो फर्जी है और उसे पेशाब करने वाले से कोई दिक्कत नहीं है….

Arun Subhash Yadav 🇮🇳
@MPArunYadav

यह नियुक्ति पत्र उन लोगों के लिए है जो बोल रहे हैं प्रवेश शुक्ला भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं है ।
वो भारतीय जनता युवा मोर्चा में मंडल उपाध्यक्ष है, साथ ही विधायक केदार नाथ शुक्ला जी ने उसे अपना प्रतिनिधि भी बनाया है ।
बधाई देने की पेपर कटिंग दिनांक के साथ संलग्न है ।