ANI_HindiNews
@AHindinews
न वो(वायरल वीडियो में आरोपी) मेरे सहयोगी हैं, न वो मेरा प्रतिनिधि है। उसका किसी भी तरह से भाजपा से कोई संबंध नहीं है वीडियो अभी मेरे संज्ञान में आया है….घटना अमानवीय है। आरोपी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए: वायरल वीडियो पर सीधी से भाजपा विधायक केदार नाथ शुक्ला
वायरल वीडियो में एक शख्स दूसरे शख्स पर पेशाब कर रहा है।
#WATCH न वो(वायरल वीडियो में आरोपी) मेरे सहयोगी हैं, न वो मेरा प्रतिनिधि है। उसका किसी भी तरह से भाजपा से कोई संबंध नहीं है वीडियो अभी मेरे संज्ञान में आया है….घटना अमानवीय है। आरोपी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए: वायरल वीडियो पर सीधी से भाजपा विधायक केदार नाथ शुक्ला… https://t.co/T1any3t453 pic.twitter.com/f2iYBrXHNs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
ANI_HindiNews
@AHindinews
मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
वायरल वीडियो में एक शख्स दूसरे शख्स पर सरेआम पेशाब कर रहा है।
भाजपा सरकार में आदिवासियों का सम्मान ऐसे किया जाता है..
एक आदिवासी व्यक्ति पर जो व्यक्ति मूत्रविसर्जन कर रहा है वो भाजपा विधायक प्रतिनिधि प्रवेश मिश्रा है..
क्या तुलसीदास दुबे ऐसे ही ब्राह्मणों को पूजने के लिये कहा था…?pic.twitter.com/8RSWWA1S0p
— Shailendra Yadav (@shailendraydv12) July 4, 2023

Abhishek A, Journalist, Ex Aajtak
@TweetAbhishekA
खेल चल रहा है
शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि पेशाब करने वाले पर NSA लगेगा
उधर पता चल रहा कि वह BJP नेता है
और ये लेटर वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित से लिखवा लिया गया है कि वीडियो फर्जी है और उसे पेशाब करने वाले से कोई दिक्कत नहीं है….
#WATCH प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपी प्रवेश शुक्ला को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें रवाना की गई हैं। IPC की धारा-294, 504 और SC-ST एक्ट की धारा लगाई गई है: एक शख्स द्वारा दूसरे शख्स पर पेशाब करने के वायरल वीडियो पर प्रिया सिंह, उप पुलिस अधीक्षक – मुख्यालय, सीधी pic.twitter.com/I5zZZzXvAs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
#WATCH मैंने वीडियो देखा है। शिवराज सिंह चौहान के शासन में इतने घिनौने कृत्य हो रहे हैं ये आश्चर्यजनक है। सीधी जिले का भाजपा का नेता एक आदिवासी पर पेशाब कर रहा है। ये आदिवासियों की सिर्फ कागजी स्थिति सुधारना चाहते हैं: सीधी जिले के वायरल वीडियो पर कांग्रेस MLA सज्जन सिंह वर्मा,… pic.twitter.com/nmZtIyKD6P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
Arun Subhash Yadav 🇮🇳
@MPArunYadav
यह नियुक्ति पत्र उन लोगों के लिए है जो बोल रहे हैं प्रवेश शुक्ला भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं है ।
वो भारतीय जनता युवा मोर्चा में मंडल उपाध्यक्ष है, साथ ही विधायक केदार नाथ शुक्ला जी ने उसे अपना प्रतिनिधि भी बनाया है ।
बधाई देने की पेपर कटिंग दिनांक के साथ संलग्न है ।