देश

गंगधार थाना परिसर मै भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

गंगधार थाना परिसर मै भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

गंगधार पुलिस थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
इस बैठक में कस्बे के व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया ,सलामत अली ,चौमहला ,गंगधार के सदर अमजद खान ,, अशोक गायरी ,दिलीप मोरी ,अशोक कौशिक ,व गणमान्य लोगों सहित पत्रकार उपस्थित रहे ,

बैठक में इस यात्रा में शामिल होने वाले लोगो को कोई आने जाने में असुविधा न हो इस पर विचार विमर्श किया गया, व कस्बे में कोल्वी रोड पर सब्जियों व फल फ्रूट के थेलो से जाम लगने की परेशानी का भी जिक्र किया गया, जिसपर पुलिस उपाधीक्षक ने पंचायत से बात कर समस्या को दूर करने की कहा है ,कस्बे के व्यपारियो से अपील की है कि अपनी दुकानों पर लगे सी सी टीवी कैमरे चालू रखे ,व बेहतरीन गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए और कैमरों के सामने कोई अवरोध आ रहा है तो उसे हटाये, ताकि सही रिकार्डिंग हो सके, पुलिस प्रशासन की तीसरी आँख है कैमरे, अपराधों का पर्दाफाश करने में कैमरों की अहम भूमिका होती है हाल ही है हुई 28 लाख की लूट की घटना का खुलासा कैमरे की फुटेज के आधार पर ही हो सका है।