खेल

गरीबी से लड़कर क्रिकेटर बने मोहम्मद सिराज ने खरीदी महँगी कार-दिया अपने अब्बू को ख़ास तोहफ़ा

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के मंच ने भारतीय क्रिकेट केकई खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से मदद की है। आईपीएल की केशरिच लीग में भारतीय टीम के कई प्रतिभाशाली गरीब खिलाड़ी खेले जिनका जीवन इसमें मिलने वाली राशि से बदल ही गया। यानि साफ है आईपीएल ने भारत के कई गरीब खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका देने के साथ ही पैसों की बारिश भी की है।

मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने खरीदा था 2.6 करोड़ रूपये में

इसी तरह से भारतीय क्रिकेट टीम के युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ हुआ है। हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईपीएल ने एक खास मंच दिया है और इस ऑटो रिक्शा चलाने वाले के बेटे मोहम्मद सिराज का जीवन की बदल गया है। मोहम्मद सिराज ने बहुत ही गरीबी में दिन बिताएं हैं लेकिन एक बार आईपीएल में कदम रखते ही उनके वो गरीबी के दिन गायब से हो गए हैं।

सिराज ने आईपीएल में की शानदार गेंदबाजी

मोहम्मद सिराज को इस आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने 2.6 करोड़ रूपये की रकम अदा कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। मोहम्मद सिराज ने इसके बाद अपनी स्पीड का जबरदस्त कमाल दिखाया। मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 मैच खेलते हुए 11 विकेट भी हासिल किए।

आईपीएल के पैसों से सिराज ने खरीदी लग्जरी कार

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में मिली रकम से अपने लिए एक खास तोहफा खरीदा है। मोहम्मद सिराज ने गुरूवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाल रंग की लग्जरी कार के साथ फोटो पोस्ट किया है। इस दौरान मोहम्मद सिराज कार के साथ खड़े हुए हैं। सिराज ने आईपीएल में मिली राशि के बाद अपने लिए ये शानदार लग्जरी कार खरीदी है।

सिराज हैं भारतीय क्रिकेट का भविष्य

मोहम्मद सिराज एक जबरदस्त प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं जिन्हें भारतीय टीम का भविष्य माना जा रहा है। सिराज की गेंदबाजी काबिलियत को देखते हुए उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। सिराज को 22 जून से इंग्लैंड की मेजबानी में शुरू हुई भारत ए, वेस्टइंडीज ए और इंग्लैंड ए के बीच खेली जाने वाली टी-20 त्रिकोणिय सीरीज के लिए भारत ए की टीम का हिस्सा बनाया है