देश

गहलोत सरकार ने 48 भाजपाइयों पर दर्ज केस वापस लिये : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”जिस दिन कांग्रेस ख़त्म हो गयी, उस दिन भाजपा भी ख़त्म हो जाएगी”

लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और बीजेपी के रिश्ते पर सवाल उठाया है. उन्होंने राजस्थान की एक ख़बर को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी की दोस्ती कोई ढँकी-छिपी नहीं है. दरअसल ओवैसी पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगता रहता है. ओवैसी की पार्टी ने जब बिहार, पश्चिम बंगाल और यूपी में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, तो उस पर ये आरोप लगे थे.

Asaduddin Owaisi
@asadowaisi
कांग्रेस और बीजेपी की दोस्ती कोई ढकी-छुपी नहीं है। फिर से एकबार अपनी दोस्ती निभाते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने 48 भाजपाइयों पर दर्ज केस को वापस लेने का बड़ा फैसला लिया है।

लेकिन बी-टीम हम हैं। जिस दिन कांग्रेस ख़त्म हो गयी, उस दिन भाजपा भी ख़त्म हो जाएगी।

हालाँकि ओवैसी ने इन आरोपों को ख़ारिज किया था और कहा था कि एक राजनीतिक पार्टी होने के नाते उनकी पार्टी कहीं से भी चुनाव लड़ सकती है. राजस्थान की एक ख़बर को ट्वीट करते हुए ओवैसी ने लिखा है- कांग्रेस और बीजेपी की दोस्ती कोई ढँकी-छुपी नहीं है. फिर से एकबार अपनी दोस्ती निभाते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने 48 भाजपाइयों पर दर्ज केस को वापस लेने का बड़ा फ़ैसला लिया है. उन्होंने आगे लिखा है- लेकिन बी-टीम हम हैं. जिस दिन कांग्रेस ख़त्म हो गई, उस दिन भाजपा भी ख़त्म हो जाएगी.