विशेष

ग़ज़ब का नरेटिव सेट किया जाता है आज के दौर में….

M.M. Dhera(Advocate)
@AdvocateDhera
पहली फ़ोटो पपुआ न्यू गुयाना के नेता अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सयुंक्त राष्ट्र संघ की सभा मे बैठे हुए है दूसरी फोटो में अफगानिस्तान के नेता अपनी पारंपरिक वेशभूषा में किसी विदेशी के साथ बैठे है

पहली फ़ोटो की चर्चा पूरी दुनिया मे हुई थी कि किस तरह वहाँ के लोग अपनी जड़ों को भूले नहीं है और दूसरी फ़ोटो की जमकर आलोचना होती कि दुनिया कहाँ पहुँच गयी है और ये लोग अभी भी जाहिल है

गज्जब का नरेटिव सेट किया जाता है आज के दौर में

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
गले में हांडी और पीठ पर झाड़ू बांधकर चलते थे कि कहीं वो ज़मीन पर थूक न दें और कहीं उनके पैरों के निशान न ज़मीन पर रह जाएं। कहीं कहीं तो उनका बाहर निकलना वर्जित था क्योंकि उनकी नज़र से वो अपवित्र हो जाते थे।

ये दुख नहीं समझ पाएगा कोई💔