दुनिया

ग़ज़ा पट्टी में सीमित समय के लिए संघर्ष विराम की बातचीत गंभीर चरण में पहुंची : अमरीकी मीडिया

अमरीकी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि ग़ज़ा में सीमित समय के लिए संघर्ष विराम के बारे में बातचीत में प्रगति हुई है और वार्ता गंभीर चरण में पहुंच गई है।

न्यूयार्क टाइम्ज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि इस बात पर सहमति के लक्षण दिखाई देने लगे हैं कि इस्राईल सीमित समय के लिए संघर्ष विराम करेगा और इसके बदले हमास लगभग 17 क़ैदियों को रिहा करेगा।

इस विषय में सीआईए प्रमुख विलियम बर्न्ज़ ने दोहा में क़तर के अधिकारियों से बातचीत की जिसमें प्रगति के समाचार हैं। क़तर इस मसले में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है।

सीआईए प्रमुख ने इस्राईल की यात्रा में वहां के अधिकारियों से मुलाक़ात की थी।