दुनिया

ग़ज़ा स्थित अल-अज़हर यूनिवर्सिटी पर परमाणु हमले जैसी इस्राईल ने की बमबारी : वीडियो

इस्राईल ने ग़ज़ा स्थित अल-अज़हर यूनिवर्सिटी पर भारी बमबारी की है।

फ़िलिस्तीन की डिप्टी विदेश मंत्री अमल जैदॉ ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में यूनिवर्सिटी कैम्पस पर इस्राईल की भीषण बमबारी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा हैः यह कोई परमाणु बम का परीक्षाण नहीं है, बल्कि ग़ज़ा में अल-अज़हर यूनिवर्सिटी कैम्पस पर इस्राईली बमबारी है।

वीडियो में यूनिवर्सिटी कैम्पस पर बमों की बारिश और धुंए के बादलों को उठते हुए देखा जा सकता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह कोई परमाणु बम का परीक्षण किया जा रहा है।

इस्राईल ने अब एम्बुलैंसों, अस्पतालों, शरण स्थल बने स्कूलों, मस्जिदों और चर्चों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जिसमें अब तक हज़ारों मासूम लोगों की जान जा चुकी है।

ग़ज़ा में फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मग़ाज़ी शरणार्थी कैम्प पर ज़ायोनी सेना की बमबारी में 51 लोग शहीद हो गए हैं।

ग़ज़ा में चिकित्सा सेवाएं पहले ही ज़ायोनी सेना की विनाशकारी बमबारी से नष्ट हो चुकी हैं, अब अस्पतालों और एम्बुलैंसों को निशाना बनाए जाने से स्थिति भयावह हो गई है।