दुनिया

ग़ज़्ज़ा में इंडोनेशियाई अस्पताल पूरी तरह से बंद : अल अहली अस्पताल की भी आतंकी इस्राईली सेना ने की घेराबंदी!

आतंकी इस्राईली सेना किसी भी अंतर्राष्ट्रीय अपील, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को मानने के लिए तैयार नहीं है। लगातार वह मानवाधिकारों को अपने पैरों तले रौंद रही है। इस बीच ग़ज़्ज़ा से मिलने वाली जानकारी के अनुसार, जहां इंडोनेशाई अस्पतला की सेवा पूरी तरह ठप हो गई है तो वहीं अल अहली अस्पताल की आतंकी ज़ायोनी सेना ने पूरी तरह घेराबंदी कर ली है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ग़ज़्ज़ा के अस्पतालों पर अवैध आतंकी ज़ायोनी शासन का आक्रमण जारी है। इंडोनेशियाई अस्पताल में काम पूरी तरह से रुक गया है, जबकि अल-अहली अस्पताल को घेर लिया गया है। इंडोनेशियाई अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर आतिफ़ अदवान ने बताया है कि अस्पताल में काम पूरी तरह से ठप हो गया है। इस बीच, अल अहली अस्पताल के एक सर्जन ने भी कहा है कि हमलावर आतंकी इस्राईली सेना ने अस्पताल को टैंकों से घेर लिया है और अस्पताल में घायलों की मौत को सिलसिला शुरू हो गया, बचे हुए घायल मरीज़ ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि अगले कुछ दिनों में चिकित्सा उपचार व्यवस्था पूरी तरह नष्ट होने की वजह से हज़ोरों घायल अपनी जान गंवा देंगे।

इस बीच अल शिफ़ा अस्पताल के प्रमुख मुहम्मद अबू सलीमा ने भी इस अस्पताल में गोलीबारी की जानकारी दी है और कहा है कि अस्पताल के अंदर चलने वाले हर व्यक्ति पर गोलीबारी बरसाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल में बच्चों की स्थिति बेहद गंभीर है। ग़ैरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास ने सात दशकों से अधिक समय से फ़िलिस्तीन पर अवैध तरीक़े से क़ब्ज़, दो दशकों से ग़ज़्ज़ा की घेराबंदी और हज़ारों फ़िलिस्तीनियों को क़ैद और यातना देने वाले आतंकी इस्राईली शासन के ख़िलाफ़ अलअक़्सा तूफ़ान ऑपरेशन शुरू किया था, जो कि प्रतिरोध का अबतक का सबसे सफल ऑपरेशन था। जिसमें इस्राईल को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद ज़ायोनी सरकार बौखला गई और उसने अंधाधुंध अस्पतालों और रिहायशी इलाक़ों पर हमले शुरू कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *