दुनिया

ग़ज़्ज़ा संकट को लेकर चीन ने की सुरक्षा परिषद की बैठक की मांग

ग़ज़्ज़ा के वर्तमान संकट के दृष्टिगत चीन ने सुरक्षा परिषद की बैठक की मांग की है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ में चीन के स्थाई प्रतिनिधि जांगजून ने ग़ज़्ज़ा में अवैध ज़ायोनी शासन की अंधाधुंध बमबारी के संदर्भ में कहा है कि अपनी अध्यक्षता के काल में चीन, फ़िलिस्तीन और इस्राईल के बीच तनाव को समाप्त करना चाहता है।

पहली नवंबर से चीन को संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद की अस्थाई अध्यक्षता मिली है। चीन के अनुसार वह इस दौरान ग़ज़्ज़ा संकट की समाप्ति के लिए प्रयास करेगा।

एक कूटनीतिक स्रोत के अनुसार चीन ने एक प्रस्ताव देकर राष्ट्रसंघ की बैठक आहूत किये जाने की मांग की है। इसी बीच संयुक्त अरब इमारात की ओर से भी इसी प्रकार का अनुरोध सुरक्षा परिषद से किया गया है। इस बैठक को आज सोमवार को बुलाने की मांग की गई है।

राष्ट्रसंघ में रूस के स्थाई प्रतिनिधि वैस्ली नेबेंज़, सुरक्षा परिषद के पश्चिमी देशों पर यह आरोप लगा चुके हैं कि वे इस्राईल और फ़िलिस्तीनियों के बीच तनाव को दूर कराने के प्रयासों में बाधा बन रहे हैं।

याद रहे कि इससे पहले भी सुरक्षा परिषद में ग़ज़्ज़ा संकट के समाधान के उद्देश्य से प्रस्ताव दिये जा चुके हैं किंतु पश्चिमी शक्तियों की ओर से उनको वीटो कर दिया गया जिनमें अमरीका प्रमुख रहा। ग़ज़्ज़ा की वर्तमान स्थति यह है कि ज़ायोनी हमलों में 9000 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं जिनमें 4800 बच्चे शामिल हैं।