दुनिया

ग़ज्ज़ा अस्पताल नरसंहार पर दुनिया भर के लोगों में भारी गुस्सा, प्रदर्शनों का सिलसिला जारी!

ग़ज्ज़ा में अस्पताल पर बमबारी करके सैकड़ों लोगों का नरसंहार करने वाले ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ दुनिया भर में रोष व्याप्त है और कई देशों में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है।

मंगलवार को ज़ायोनी सेना ने अल-अहली अस्पताल पर हमला करके 500 से भी ज़्यादा लोगों को शहीद कर दिया, जिसमें बड़ी संख्या बच्चों और महिलाओं की है।

मरीज़ों के अलावा, अस्पताल में निशाना बनने वाले वह आम फ़िलिस्तीनी थे, जिन्होंने लगातार इस्राईल के भीषण हमलों से जान बचाने के लिए यहां शरण ली थी।

ज़ायोनी शासन के इस हमले की निंदा करते हुए हमास आंदोलन के नेता इस्माइल हनिया ने कहा है कि अस्पताल नरसंहार ने दुश्मन की क्रूरता, बर्बरता और हार के एहसास को ज़ाहिर कर दिया है।

हिज़्बुल्लाह अंदोलन ने भी अस्पताल पर इस्राईली हमले को क्रूर और जघन्य अपराध बताते हुए रोष दिवस ​​मनाने का आह्वान किया है।

सीरियाई राष्ट्रपति बशार असद ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यह मानव इतिहास के सबसे जघन्य और क्रूर नरसंहारों में से एक है।

सऊदी अरब ने भी कड़े शब्दों में ग़ज्ज़ा अस्पताल पर इस्राईली हमले की निंदा करते हुए इसे ज़ायोनी शासन का जघन्य अपराध क़रार दिया है।