मनोरंजन

‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के जरिए 26 साल के बाद राजकुमार संतोषी और सनी देओल साथ आ रहे हैं!वीडियो!

जरूरी यह नहीं कि आप कितने साल के बाद वापसी कर रहे हैं। जरूरी यह है कि क्या लेकर वापसी कर रहे हैं। बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक राजकुमार संतोषी नौ साल के बाद फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के जरिए वापसी कर रहे हैं। बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर लांच मुंबई में हुआ। ट्रेलर लांच के दौरान राजकुमार संतोषी ने कहा, ‘बात यह नहीं है कि नौ साल के बाद आ रहा हूं, यह कोई बड़ी बात नहीं है, महत्वपूर्ण यह है कि नौ साल के बाद आ रहा हूं, तो क्या लेकर आ रहा हूं? मैं इस फिल्म से पूरी तरह से संतुष्ट हूं और मुझे उम्मीद है कि मीडिया और बाकी के लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे। ट्रेलर लांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि 26 साल के बाद राजकुमार संतोषी और सनी देओल ‘जिन लाहौर नहीं वेख्या’ के जरिए वापसी करने जा रहे हैं।

Shruti… O+
@beingshrutip
राजकुमार संतोषी यांच्या ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ चित्रपटाचा टिझर.

अब गांधी को मरना होगा,मैंने जो कुछ किया उसपे मुझे गर्व है-दहशतवादी नथुराम गोडसे.

महात्मा गांधींचे उत्तर – “तुम्हे गर्व करना चाहिए या शर्म इसका फैसला इतिहास करेगा”.

राजकुमार संतोषी, सनी देओल के साथ ‘घायल’, ‘दामिनी’, ‘घातक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं। मुंबई में अपनी फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के ट्रेलर लांच के दौरान राजकुमार संतोषी ने खुलासा किया किया कि वह सनी देओल के साथ ‘जिन लाहौर नहीं वेख्या’ फिल्म बना रहे हैं। दरअसल, नाटककार असगर वजाहत की मुलाकात राजकुमार संतोषी से ‘जिन लाहौर नहीं वेख्या’ को लेकर हुई थी, यह विषय राजकुमार संतोषी को पसंद आया और इस पर तैयारी शुरू गई। तभी असगर वजाहत ने राजकुमार संतोषी को अपना दूसरा नाटक ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ पढ़ने को दिया। इस नाटक से राजकुमार संतोषी इतने प्रभावित हुए कि पहले इसी फिल्म पर काम शुरू कर दिया और अब यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का निर्माण राजकुमार संतोषी ने असगर वजाहत के साथ मिलकर किया है। असगर वजाहत जाने माने नाटककार हैं। ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ उनके ही नाटक आधारित फिल्म है। राजकुमार संतोषी ने बताया, ‘असगर वजाहत से हमारी पहली मुलाकात नाटक ‘जिन लाहौर नहीं वेख्या को लेकर हुई थी। इस नाटक पर हम लोग सनी देओल को लेकर फिल्म बना रहे हैं। जिसकी जल्द ही अधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी। बहुत सारी कहानियां तो हम खुद लिख देते हैं, लेकिन ऐतिहासिक फिल्में बनाना अपने आप में काफी चुनौतीपूर्ण होता है। क्योंकि इसे एक दायरे में रहकर बना सकते हैं, अगर आप ने थोड़ा सा दायरा आगे बढ़ाया तो आउट होने के चांस ज्यादा रहते हैं।’

राजकुमार संतोषी ने ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ से पहले जितनी भी फिल्में की हैं, सब में इंडस्ट्री के बड़े बड़े कलाकार है। यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमे बड़े स्टार नहीं है। राजकुमार संतोषी कहते हैं, ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के जरिए एक ऐसी सच्चाई दिखाने जा रहा हूं, जिसमे मुझे बड़े स्टार की जरूरत नहीं थी। गांधी जी गुजरात के थे तो मैने उनकी भूमिका में गुजराती एक्टर दीपक अंतानी को लिया, गोडसे मराठी थे तो उनकी भूमिका में मराठी एक्टर चिन्मय मंडलेकर को लिया। फिल्म में लीड जोड़ी के लिए नए चेहरे तलाश रहा था तो मुझे एक नया लड़का अनुज शर्मा मिल गया जो दिल्ली का रहने वाला है। रही, बात फीमेल कास्ट की तो मेरी बेटी तनीषा संतोषी में फीमेल लीड की भूमिका के लिए अपने बारे में खुद ही सुझाव दिया।

‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ को लेकर ऐसी भी चर्चा रही कि नसीरुद्दीन शाह को गांधी और राजकुमार राव को गोडसे की भूमिका के लिए पहले चुना गया था। इस पर राजकुमार संतोषी ने कहा, ‘नसीरुद्दीन शाह की मैं बहुत इज्जत करता हूं, वह बहुत बड़े कलाकार हैं। राजकुमार राव भी बड़े एक्टर हैं, लेकिन हमारी इनसे फिल्म को लेकर कोई बात नहीं हुई। इन दोनों के बारे में जब खबरें छपी तो मुझे खुद ही बड़ी हैरानी हुई । मैंने इस फिल्म से पहले सभी बड़े स्टार्स के साथ ही काम किया है लेकिन इस फिल्म में मुझे किसी बड़े स्टार की जरूरत नहीं थी। इस फिल्म का विषय ही अपने आप में सबसे बड़ा स्टार है।