उत्तर प्रदेश राज्य

गाज़ियाबाद : चोरी करने के शक़ में समीना और सानिया को पीटा, पिटाई से समीना की मौत!


गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में रिश्तेदार के यहां जन्मदिन समारोह में सहारनपुर से आईं दो बहनों समीना (23) और सानिया (30) को पांच लाख के गहने चोरी करने के शक में बेरहमी से पीटा गया। मंगलवार को रातभर की गई पिटाई से समीना की मौत हो गई। पड़ोसियों ने बुधवार की सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी। सानिया ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

19 जून को रमेश और हिना के छह साल के बेटे अभिषेक का जन्मदिन समारोह था। इसमें सहारनपुर के इंद्रापुर से हिना के भाई शाहरुख की पत्नी सानिया और साली शमिना भी आई थीं। सभी रिश्तेदारों के चले जाने पर जब घर से पांच लाख के गहने गायब मिले तो रमेश और हिना ने सभी को वापस बुलाया। उनसे खुद ही पूछताछ की। सानिया और शमिना पर शक होने पर उन्हें रोक लिया। बाकी सभी रिश्तेदारों को जाने दिया।

सानिया ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी नहीं की थी, लेकिन उन पर शक होने की वजह से रमेश और उसके परिवार के लोगों ने उन्हें रातभर पीटा। शमिना की मौत हो जाने के बाद ही उन्होंने पीटना बंद किया। रातभर शोर-शराबा सुनते रहे पड़ोसियों ने बुधवार सुबह पुलिस को बुलाया।

पुलिस ने बताया कि रमेश अंबाला में कपड़ों की ठेली लगाता है। 15 साल पहले रमेश ने सहारनपुर के इंद्रापुर निवासी हिना से शादी की थी। सानिया ने रमेश, उसकी पत्नी हिना, बेटा सन्नी, दोस्त हिमांशु, साढ़ू नौशाद व माजिद, रिश्तेदार ईशान उर्फ जीशान, रूखसार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कपड़े बदले और साफ किया खून
शमिना की मौत होने पर आरोपियों ने हत्या के साक्ष्य छिपाने के लिए उसके खून से लथपथ कपड़ों को बदल दिया। मौके से खून भी साफ किया। डरी सहमी सानिया और रिश्तेदारों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।