उत्तर प्रदेश राज्य

गाज़ियाबाद, पत्नी ने आशिक से मरवा दिया अपना शौहर!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
पत्नी ने आशिक से मरवा दिया अपना शौहर, पुलिस ने किया अरेस्ट..

गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को कथित अवैध संबंधों का विरोध करने पर अपने पति की हत्या करवाने की आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण क्षेत्र) रवि कुमार ने यहां बताया कि वेवसिटी थाना क्षेत्र में रेशमा (37) और हापुड़ जिले के पिलखुआ निवासी परवेज (22) को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि परवेज ने पूछताछ के दौरान जानकारी दी कि रेशमा के पिलखुआ के रहने वाले साजिद नामक व्यक्ति से ‘नाजायज’ रिश्ते थे जिसका उसका पति मुईन विरोध करता था। कुमार ने परवेज के हवाले से बताया कि विरोध की वजह से रेशमा ने साजिद, फिरोज और परवेज के साथ मिलकर मुईन की हत्या की योजना बनाई।
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक परवेज ने पूछताछ में बताया है कि गत नौ अप्रैल की रात मुईन जब अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था तो रास्ते में ही उसने अपने साथियों साजिद और फिरोज की मदद से उसे रोक लिया और गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि साजिद ने मुईन के शव को शाहपुर बम्हेटा क्षेत्र में फेंक दिया जिसे सोमवार को बरामद किया गया। साजिद और फिरोज की तलाश की जा रही है।