उत्तर प्रदेश राज्य

गाज़ियाबाद : पार्किंग विवाद में सेवानिवृत्त दारोग़ा के बेटे ”वरुण” की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पार्किंग विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त सहायक दारोगा के बेटे की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।.

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक कुंवरपाल सिंह का बेटा वरुण मंगलवार की रात टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गया था और उसने अपनी कार एक अन्य कार के पास खड़ी कर दी थी, जिससे उसका दरवाजा नहीं खुल पा रहा था।.