देश

गुजरात चुनाव की आमसभा में अचानक घुसा सांड, गहलोत बोले बचपन से देखता आया हूँ !!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
गुजरात चुनाव की आमसभा में अचानक घुसा सांड, गहलोत बोले बचपन से देखता आया हुं भाजपा वाले कांग्रेस की जनसभा में भेजते हे मवेशी, इन दिनों गुजरात में सत्ता का संग्राम परवान पर है, स्टार प्रचारक की तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिन रात एक कर ताबड़तोड़ गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सत्ता दिलाने के लिए आमसभाएं करने में लगे ताकी गुजरात में कांग्रेस पार्टी सरकार बना सके, अचानक गुजरात में अशोक गहलोत जब चुनावी आमसभा कर रहे थे कि अचानक आमसभा में एक सांड ने दस्तक दी तब गलोत ने भाजपा पर तंज कसते हुए लोगों से कंहा की में बचपन से देखता आया हुं की जब भी कांग्रेस पार्टी की आमसभा होती है तो भाजपा वाले गाय व सांड भेज कर आमसभा में व्यवधान उत्पन्न करते हैं