गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है। राज्य में एक दिसंबर को पहले और पांच दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान है। दूसरे चरण के उम्मीदवारों द्वारा दर्ज हलफनामों का अध्ययन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिमार्म्स (ADR) ने किए हैं। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण की 93 सीटों पर कुल 833 प्रत्याशी मैदान में हैं।
इस चरण में चुनाव लड़ रहे 833 उम्मीदवारों में 163 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2017 के मुकाबले इसमें इजाफा हुआ है। 2017 में दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 822 उम्मीदवारों में से 101 पर आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं, 833 उम्मीदवारों में से 245 करोड़पति हैं। 2017 में दूसरे चरण में इस तरह के उम्मीदवारों की संख्या 199 थी।
गुजरात में दागी उम्मीदवार
दोनों चरणों को मिलाकर बात करें तो कुल 1621 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 330 यानी करीब 20 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के हैं। आप के 61 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2017 के मुकाबले दागी उम्मीदवारों में इजाफा हुआ है। 2017 में कुल 238 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज थे।
Nigar Parveen
@NigarNawab
प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी
गुजरात ATS ने बदायूं से अमन सक्सेना को उठाया, एक लड़की भी शामिल
लगता स्क्रिप्ट थोड़ी गलत हो गई, किरदार गलत पकड़ा गया वरना गुजरात चुनाव में गोदी मीडिया इसका इस्तेमाल कर लेती
अब कोई नहीं कपड़ों से पहचान करेगा !