देश

गुजरात में योगी ने केजरीवाल को ‘नमूना’ कहा और ‘आंतकवाद का सच्चा हितैषी’ बताया : वीडियो

गुजरात में एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ‘नमूना’ कहा और ‘आंतकवाद का सच्चा हितैषी’ बताया.

रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “ये जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है ना दिल्ली से, यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है. अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करता है.”

“जब भारत की सेना पाकिस्तान के भीतर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है, तब ये भारत के सैनिकों से, बहादुर जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है, बहादुर जवानों से प्रमाण मांगा जाता है.”

“आतंकवाद और भ्रष्टाचार इनके जींस का हिस्सा है. इसलिए जो आतंकवादी हैं, भ्रष्टाचार समर्थक हैं, उन्हें वोट देकर वोट को कलंकित ना करें.”

Yogi Adityanath
@myogiadityanath
यह जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है न दिल्ली से, यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है..

योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना.”

गुजरात में पहले चरण का चुनाव होने में अब एक सप्ताह का समय भी नहीं रह गया है.

गुजरात में बीते 27 सालों से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में हैं. दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी गुजरात में भी बीजेपी को चुनौती देने की कोशिश कर रही है.

गुजरात में मुख्य मुक़ाबला बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है.