देश

गुजरात : रिश्वत मामले में गिरफ़्तारी के बाद डीजीफ़टी अधिकारी की चौथी मंज़िल से गिरकर मौत!

राजकोट, 25 मार्च (भाषा) विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद यहां चौथी मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय से कथित तौर पर छलांग लगा दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डीजीएफटी के संयुक्त निदेशक जवरीमल बिश्नोई (44) को शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने इसके बाद एक इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित उनके कार्यालय की तलाशी शुरू की।.