दुनिया

गुट-7 ने की ग़ज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम की मांग

गुट सात के विदेश मंत्रियों ने ग़ज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम की मांग की है।

अलजज़ीरा टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार टोकियो में होने वाली गुट सात के विदेश मंत्रियों की बैठक में ग़ज़्ज़ा में तत्काल युद्ध विराम कराने और वहां पर मानवीय आधार पर एक कारीडोर बनाने की मांग की है।

अमरीका, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा और जापान पर आधारित गुट सात के विदेश मंत्रियों की बैठक जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित हुई। इस बैठक में गुट सात के देशों ने एक बयान जारी करके तत्काल ग़ज़्ज़ा में युद्ध रुकवाने और इस क्षेत्र में मानवता के आधार पर एक कारीडोर बनाए जाने की मांग की है।

विशेष बात यह है कि ग़ज़्ज़ा में व्यापक स्तर पर जनसंहार के बावजूद गुट सात का मानना है कि अवैध ज़ायोनी शासन को अपनी रक्षा का अधिकार है।

ध्यान योग्य बिंदु यह है कि अवैध ज़ायोनी शासन, अपनी रक्षा के बहाने अबतक 10000 से अधिक निर्दोष फ़िलिस्तीनियों की हत्याएं कर चुका है। मारे जाने वाले निर्दोष फ़िलिस्तीनियों में बहुत बड़ी संख्या मासूम बच्चों की है। ज़ायोनियों के हमलों में अबतक 4000 से अधिक फ़िलिस्तीनी बच्चे मारे जा चुके हैं। बहुत से टीकाकारों ने ज़ायोनी हिंसक कार्यवाही को सामूहिक दंड की संज्ञा दी है।