देश

गुरुग्राम, पुन्हाना : उपचुनाव में ”अंजुमन” चुनी गईं गांव की सरपंच!

12 उम्मीदवारों की जमानत जब्त, दहाई का अंक भी हासिल नहीं कर सके

अंजुमन को 1164 और सलमा को 1108 वोट मिले

मतदान के दौरान करीब 200 पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद रहे

यूनुस अलवी
पुन्हाना। रविवार को पुन्हाना खंड के गांव लहरवाड़ी में सरपंच पद का उपचुनाव संपन्न हुआ। पूर्व सरपंच सलेम की पुत्रवधु अंजुमन 56 वोटों से सलमा को हराकर लहरवाड़ी गांव की सरपंच चुनी गईं। अंजुमन ने 1164 जबकि सलमा ने 1108 वोट हासिल किए, जबकि अन्य 12 उम्मीदवार वोटों के दहाई का अंक भी हासिल नहीं कर सके और सभी की जमानत जब्त हो गई। मतदान के दौरान पुन्हाना के डीएसपी अशोक कुमार की अगुवाई में करीब 200 पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि 6 मई 2023 को गांव की पूर्व सरपंच असमीना की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। इस दौरान पंचायत विभाग ने गांव के अन्य बहुमत वाले पंच को सरपंच का चार्ज दे दिया था। ये चार्ज 10 दिन भी नहीं रहा और सरकार ने गांव लहरवाड़ी में उपचुनाव कराने के आदेश दे दिए। 9 जुलाई को गांव लहरवाड़ी में सरपंच पद के लिए उपचुनाव कराया गया। सरपंच पद के लिए गांव की 14 महिलाओं ने नॉमिनेशन किया, लेकिन चुनाव के आखिरी दौर तक अंजुमन और सलमा ही मैदान में टिक सकीं।

रविवार को सुबह सात बजे ही वोटिंग शुरू कर दी गई, जो शाम 6 बजे तक जारी रही। अनीसा और मुक्ति बानो को एक भी वोट नहीं मिला। अफरोज, अफसाना, अरफीना, अरशीदा, वारिसा और सबीला ने एक-एक वोट हासिल किए, जबकि समीना खान, तोहफा को दो-दो वोट और वकीला को तीन साहिना को मात्र पांच वोट ही मिल सके।

पुन्हाना के डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि लहरवाड़ी गांव में सरपंच पद का उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसको लेकर पहले ही पूरी तैयारियां कर ली गई थीं। जिसमें 7 पुलिस इंस्पेक्टर, एक रिजर्व फोर्स कंपनी, 8 सब इंस्पेक्टर, 9 एइसआई, 14 हवलदार सहित करीब 200 पुलिसकर्मी और अधिकारियों को तैनात किया गया था।

चुनाव आयोग के आदेश पर नूंह जिले के खंड फिरोजपुर झिरका में 24 पंच, इंद्री में 7 पंच, नगीना में 22 पंच, नूंह में 25 पंच, तावडू में 36 पंच और पुन्हाना व पिनगवां में 13-13 पंचों सहित जिले में कुल 147 पंचायत पंचों और लहरवाड़ी गांव के सरपंच का उप चुनाव कराया जाना था। जबकि वोटिंग से पहले ही 102 पंच निर्विरोध चुन लिए गए, जबकि 34 पंचों के लिए कोई पढ़ा लिखा उम्मीदवार ने मिलने से कोई नोमिनेशन न भरने से 34 पंचों के पद फिर से रिक्त रह गए। रविवार को जिले में केवल 11 पंच और एक सरपंच का चुनाव कराया गया।

source : amar ujala