दुनिया

गुरू की ही तरह उसका चेला भी निकला बलात्कारी!

ट्रम्प के पूर्व वकील पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति के पूर्व वकील पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। रूडी गिउलियानी न्यूयार्क के पूर्व मेयर भी रह चुके हैं।

रूडी गिउलियानी की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने उनके विरुद्ध यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है। नोएल डंफी ने न्यूयार्क में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनको शराब और सेक्स के लिए मजबूर किया गया। नोएल डंफी के अनुसार 2019 से काम पर जाने के बाद से ही उनका शोषण शुरू हो गया था।

उन्होंने मैनहटन न्यायालय में 69 पृष्ठों की अपनी शिकायत में बताया है कि टर्म्प के पूर्व वकील रूडी गिउलियानी ने जनवरी 2019 को नौकरी पर रखा था। रूडी उनसे आए दिन अनैतिक मांगे किया करते थे। नोएल डंफी का कहना है कि रूडी ने उनका यौन उत्पीड़न किया है।

वे कहती हैं कि रूडी गिउलियानी ने उनको एक मिलयन डालर के सालाना वेतन का वादा दिया था। बाद में रूडी गिउलियानी ने कहा कि जबतक मेरी पत्नी से तलाक़ का मामला चल रहा है उस समय तक मैं तुमको कोई पैसा नहीं दे सकता।

अंततः जनवरी 2021 को रूडी ने डंफी को नौकरी से निकाल दिया। अब नोएल डंफी ने रूडी के विरुद्ध मुक़द्दमा दर्ज करके एक मिलयन डालर की मांग की है।