देश

गुवाहाटी सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत!

  • TRUE STORY

    @TrueStoryUP

    गुवाहाटी सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत.

गुवाहाटी में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 2 बजे हुई। 10 छात्रों का ग्रुप स्कॉर्पियो से यात्रा कर रहा था। इस दौरान जलुकबाड़ी इलाके में वे कार से नियंत्रण खो बैठे और एक डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रही एक पिक-अप वैन को टक्कर मार दी।

गुवाहाटी: गुवाहाटी में सोमवार को सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि तृतीय वर्ष के 10 छात्र आज सुबह एक कार में कॉलेज परिसर से निकले और उनका तेज रफ्तार वाहन जलुकबारी इलाके में पहले सड़क पर डिवाइडर से और फिर एक वैन से टकरा गया.

उन्होंने कहा कि सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि चालक सहित वैन में सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोर्स- भाषा

ANI_HindiNews
@AHindinews
असम: गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में करीब 7 लोगों की मृत्यु हुई और कई अन्य घायल हुए हैं।

Lavkush Rajpoot
@banalavkush34
#असम की राजधानी गुवाहाटी में भीषण सड़क हादसा
हादसे में 7 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की मौत, 3 घायल
तीन गंभीर घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में हुई घटना

सभी मृतक छात्रों को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे

 

आकाशवाणी समाचार
@AIRNewsHindi

#Assam के गुवाहाटी में कल शाम एक सड़क हादसे में 7 छात्रों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्‍त दिगंत बोराह ने कहा कि सभी छात्र जलूक बाड़ी स्थित असम इंजीनियरिंग कॉलेज के थे। वे एक SUV चला रहे थे, जो सड़क के किनारे खड़े वाहन से टकरा गई।