दुनिया

गैस के लिए तरसेगा यूरोप, यूरोप को गैस सप्लाई करने वाली पाइपलाइन में धमाका अमरीका ने किया है?

 

रूस की गैस सप्लाई पाइपलाइन में धमाके की घटना यूरोप के लिए गैस की सप्लाई पूरी तरह ठप्प पड़ जाने की घटना है। जर्मन चांसलर शोल्ट्ज़ इससे बहुत चिंतित हैं।

उनका कहना है कि बाल्टिक सागर में गैस पाइपलाइन को नुक़सान पहुंचने के बाद हम यह कह सकते हैं कि अब हाल फ़िलहाल में यूरोप को रूस से गैस नहीं मिल पाएगी।…..अमरीकी टीकाकार ने ब्लूमबर्ग से बातचीत कें कहा कि इस विध्वंस की घटना का सबसे ज़्यादा फ़ायदा अमरीका को पहुंच रहा है इसलिए कहना चाहिए कि यह अमरीका का ही किया धरा है।……राडार की कई तस्वीरें हैं जो बताती हैं कि पोलैंड में तैनात कई हेलीकाप्टर इस घटनास्थल के आसपास उड़ रहे थे। इसी साल के शुरू में हमने देखा कि अमरीका धमकियां दे रहा था कि हम हर हालत में नार्दा स्ट्रीम का काम तमाम कर देंगे।….विदेश मंत्री ब्लिंकन ने गत शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि यह बड़ा अच्छा मौक़ा है….ऊर्जा और आर्थिक संकट यूरोप के लोगों को सड़कों पर लाया है और वे सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। दूसरी तरफ़ जर्मनी ने एलान किया है कि सर्दियों के लिए उसने अपने गैस भंडार भर लिए हैं। मगर दूसरी ओर मीडिया का कहना है कि इन गैस भंडारों का अख़तियार अंतर्राष्ट्रीय व्यापारियों के हाथ में है सरकार का इस पर कोई बस नहीं है।……दूसरी ओर जर्मनी की सरकार ने कोयले से चलने वाले 16 बिजलीघरों को फिर से चालू करने की योजना बना ली है जो अब तक बंद पड़े थे। कोयले के प्रयोग से पर्यावरण को नुक़सान पहुंचता है इसलिए पर्यावरण के लिए काम करने वाले संगठन सरकार के इस मंसूबे से नाराज़ हैं।….डर्क जान्सन पर्यावरण कार्यकर्ता हैं उनका कहना है कि 50 साल पुराने बिजलीघर को दोबारा चालू करने का मतलब है बड़े पैमाने पर कार्बन डाइ आक्साइड का उत्पादन यह बिल्कुल निरर्थक बात है। ऊर्जा का यह संकट गंभीर है और टीकाकार कहने लगे हैं कि इस संकट के चलने रूस यूक्रेन जंग के मामले यूरोपीय देशों के भीतर गहरे मतभेद पैदा हो सकते हैं।

बर्लिन से आईआरआईबी के लिए अमीर शुजाई की रिपोर्ट