देश

गोपालगंज में कारोबारियों को फ़ोन पर मां-बहन की गाली देने वाले ”थानेदार” की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, क्या है पूरा मामला जानिये!

Taasir Patna
==========
गोपालगंज. गोपालगंज में कारोबारियों को फोन पर मां-बहन की गाली देनेवाले सिधवलिया के थानेदार हरेराम कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. भाजपा के बाद अब जदयू ने भी सरकार से कार्रवाई की मांग कर दी है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने थानाध्यक्ष पर सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात से मिलकर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की.

मंजीत सिंह ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है. जिस भाषा का प्रयोग किया गया वह काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि बिहार की लोकप्रिय सरकार को सिधवलिया के थानाध्यक्ष अलोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रहें हैं. थानाध्यक्ष ने जिस तरह से कार्य किया है, उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कि बिहार के डीजीपी जनता के साथ पुलिस को फ्रेंडली बनाने में लगे हुए हैं.

वहीं, जनता और व्यवसायियों के साथ जो पुलिस पदाधिकारी दुर्व्यवहार कर रहा है, ऐसे पदाधिकारियों पर सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. मंजीत सिंह ने कहा कि पूरा विश्वास है कि जिला के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात निश्चित रूप से इस मामले को गंभीरता से समझते हुए शीघ्र ही कार्रवाई करेंगे. मंजीत सिंह के साथ जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन मांझी आदि मौजूद रहें.

क्या है पूरा मामला : सिधवलिया बाजार में बीते 25 अक्टूबर की संध्या में दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार द्वारा एक कारोबारी को फोन कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए ऑर्केस्ट्रा कराने के आरोप लगाते हुए मां-बहन को नचाने को कहा गया और थानाध्यक्ष द्वारा 10 हजार रुपए की गड्डी लेकर आने और उनपर लुटाने की बात कही गयी. थानाध्यक्ष का ये ऑडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया, इसके बाद बाजार के कारोबारियों ने सिधवलिया थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. मामला सामने आने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच कराने की बात कहते हुए थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, थानाध्यक्ष ने मीडिया से खुद का ऑडियो होने से इंकार किया है.