उत्तर प्रदेश राज्य

गोरखपुर : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रेता पति का गला!


TRUE STORY
@TrueStoryUP
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रेता पति का गला, खून से लथपथ बेटे को देख परिवार वालों के उड़े होश…. मौके से आरोपी महिला और प्रेमी अरेस्ट

UP: गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति का गला रेत दिया। लंबे समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। शोर सुनकर पहुंचे परिवार के लोगों ने गगहा के रहने वाले प्रेमी को चाकू के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बीआरडी मेडिकल कालेज में पति को भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है।
नकहा नंबर एक निवासी राजकपूर ने 12 वर्ष पहले श्वेता सिंह से प्रेम विवाह किया था। दोनों के तीन बच्चे हैं। बीती रात 12 बजे राजकपूर घर पहुंचा तो कहासुनी के बाद पत्नी से मारपीट हो गई। शोर सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा राजकपूर खून से लथपथ कमरे में पड़ा था। श्वेता के अलावा गगहा का रहने वाला अंकुर चौरसिया भी कमरे में मौजूद था।पड़ोसियों की मदद से परिवार के लोगों ने अंकुर को पकड़कर चिलुआताल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती राजकपूर की मां मैना देवी ने श्वेता व उसके प्रेमी के विरुद्ध हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि महिला के साथ ही हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।