खेल

गोल्फ़र शमीम ख़ान ने दिन का सर्वश्रेष्ठ कार्ड खेला, तीसरे दौर में बढ़त बनायी

नोएडा, छह अप्रैल (भाषा) अनुभवी गोल्फर शमीम खान ने हवा भरे हालात का डटकर सामना करते हुए गुरूवार को यहां एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के दिल्ली-एनसीआर ओपन के तीसरे दौर में चार अंडर 68 के कार्ड से दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।.

दिल्ली के शमीम (35, 69, 68) ने कुल आठ अंडर 172 के स्कोर से चार पायदान के फायदे से एक शॉट की बढ़त बना ली है।.