एक बार गौआतंकियों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ये लोग गौरक्षा की आढ़ में अपराध करते हैं, दिन में गौरक्षा करने वाले रात के वक़्त अपराधी कृत करते हैं, देश में पिछले 9 साल से मोदी प्रधानमंत्री हैं और उनके ही समय में पूरे देश में गौरक्षकों ने आतंक मचा रखा है, आये दिन ये आतंकवादी कोई न कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे देते हैं, गौआतँकियों के सम्बन्ध प्रधानमंत्री मोदी की ही पार्टी के बड़े नेताओं से हैं, राजिस्थान से बंधक बना कर दो लोगों को हरियाणा में जला कर मार दिया गया, इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी मोनू मानेसर की तमाम तस्वीरें बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर वॉयरल हुईं थीं, इतना बड़ा कांड होने के बावजूद प्रधानमंत्री ने अपने मुख से एक शब्द नहीं बोला
ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में ”#गौरक्षक_ही_गौतस्कर_हैं” चल रहा है, यहाँ अनेक लोगों के ट्वीट मौजूद हैं, ट्रेंड के ज़रिये लोग अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं साथ ही सरकार की तरफ से गौ आतंकियों को मिल रहे सहयोग पर भी उनमे आक्रोश देखने को मिल रहा है
देखें कुछ ट्वीट
Hansraj Meena
@HansrajMeena
हरियाणा में कैसे गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी चल रही है, देखिए आज तक का यह स्टिंग ऑपेरशन। शर्मनाक है कि इन्हीं गुंडों के समर्थन में रैली निकाली जाती है। पुलिस और सरकार आँख बंद करके मूक दर्शक बन जाती है। पर्याप्त सबूत होते हुए भी इन कार्यवाही क्यों नहीं? #गौरक्षक_ही_गौतस्कर_हैं
हरियाणा में कैसे गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी चल रही है, देखिए आज तक का यह स्टिंग ऑपेरशन। शर्मनाक है कि इन्हीं गुंडों के समर्थन में रैली निकाली जाती है। पुलिस और सरकार आँख बंद करके मूक दर्शक बन जाती है। पर्याप्त सबूत होते हुए भी इन कार्यवाही क्यों नहीं? #गौरक्षक_ही_गौतस्कर_हैं pic.twitter.com/OOO9RKdYy2
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) March 8, 2023
दिव्या पंडित
@DivyaPandit_
गौ रक्षा के नाम पर भाजपा आरएसएस के लोग व्यापार चला रहे हैं बस इतना ही इनका हिन्दुत्व है!!
#गौरक्षक_ही_गौतस्कर_हैं

Wasiuddin Siddiqui
@WasiuddinSiddi1
आजतक के स्टिंग ऑपरेशन “अधर्म” के आते ही सोशल मीडिया पर लोगों में अब एक उम्मीद जग गयी हैं कि अब सरकार इस स्टिंग ऑपरेशन को गम्भीरता से लेते हुये कथित गौरक्षकों पर कोई कानूनी कार्यवाही करेगी !!
BITTU SHARMA بٹو شرما
@common000786
हथियार लहराकर शक्ति प्रदर्शन करने और दो लोगों को ज़िंदा जलाने वाले गौ रक्षक नहीं हो सकते इसलिए #गौरक्षक_ही_गौतस्कर_हैं
लिखो, rt करो, बोलो न्याय के लिए कम से कम
आजतक का "अधर्म स्टिंग ऑपरेशन" देखिए। इस स्टिंग ऑपरेशन में गाय के नाम पर ग़ुंडागर्दी करने वाले ख़ुद अपना जुर्म और अपनी ग़ुंडई क़बूल कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को और कितना सबूत चाहिए? क्या यह सबूत काफ़ी नहीं इनपर कार्रवाई करने के लिए?#गौरक्षक_ही_गौतस्कर_हैं pic.twitter.com/iCJQl7Cmrp
— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) March 8, 2023
Alia Ansari
@Aliaa_ansari
एक तरफ BJP के नेता अर्नेस्ट मवारी कहते हैं मैं गोमांस खाता हूँ पार्टी को कोई दिक्कत नहीं है और दूसरी तरफ इलाहाबाद हाईकोर्ट को उम्मीद है केंद्र सरकार गो-हत्या पर प्रतिबंध लगाएगी और गाय की सुरक्षा करेगी?
लो ये देख लो_____#गौरक्षक_ही_गौतस्कर_हैं pic.twitter.com/JAHDE56SUP
— Shokat Ali (@Shokatali99) March 8, 2023
Mohd Mustaqeem Mewati
@MustaqeemMewati
बजरंग दल एक आतंकवादी संगठन है और इस संगठन का मुखिया मोनु मानेसर है और मोनु और उसके साथी आयेदिन गौरक्षा के नाम पे मेवात में गुंडागर्दी करते हैं। पुलिस भी उसे गुंडागर्दी करने से नही रोकती क्योंकि मोनु के शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं।
#गौरक्षक_ही_गौतस्कर_हैं
वीडियो में जो शख्स नजर आ रहे हैं ये मुस्लिम युवक वारिस नफीस और शौकीन हैं विडियो में दिख रहा है इनको मारा पीटा गया है लेकिन कुछ घटों बाद वारिस की लाश मिलती है और इसे एक्सीडेंट केस बना दिया जाता है। जुनेद-नासिर के साथ साथ वारिस का भी हत्यारा है मोनू मानेसर!#गौरक्षक_ही_गौतस्कर_हैं pic.twitter.com/k0GeBcZLh9
— Mohd Mustaqeem Mewati (@MustaqeemMewati) March 8, 2023