राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों को हरियाणा में बजरंग दल के ग़ुंडों ने गाड़ी में ज़िंदा जला डाला
हरियाणा के गौरक्षकों ने राजस्थान के भरतपुर ज़िले के घाटमीका गांव के दो मुस्लिम युवकों का अपहरण किया और उन्हें उनकी गाड़ी में ज़िदा जलाकर मार डाला।
सात्रों का कहना है कि हरियाणा के भिवानी ज़िले में बजरंग दल के चरमपंथी कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवकों को पहले मारा-पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने फिर से पीड़ितों को हत्यारों के हवाले कर दिया, जिसके बाद उन्होंने उन्हें गाड़ी में समेत जलाकर मार डाला।
परिजनों का कहना है कि बजरंद दल के ग़ुंडों ने युवकों का अपहरण किया और उसके बाद ज़िंदा जलाकर उनकी हत्या कर दी।
हरियाणा के अलग-अलग जगह के रहने वाले पांच युवकों के ख़िलाफ़ नामज़द एफ़आईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने परिजनों से शवों की पहचान कराने और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पहले तो परिजनों ने शवों को दफ़नाने से इनकार कर दिया था।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, जुनैद और नासिर अपनी हरियाणा नंबर गाड़ी से निजी काम से बाहर गए हुए थे।
पीड़ितों के एक चचेरे भाई इस्माइल का कहना है कि जब नासिर और जुनैद वापस नहीं लौटे तो उन्होंने 15 फ़रवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। 15 फ़रवरी की सुबह 9 बजे एक दुकान पर कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि दो युवकों को आठ-दस लोगों ने बुरी तरह पीटा है और दोनों को गंभीर हालत में गाड़ी में डाल कर ले गए हैं।
इस्माइल ने आगे कि बातचीत में कहाः वहीं मौजूद लोगों ने हमें बताया कि पीटने और अपहरण करने वाले बजरंग दल के लोग थे। हमें उनके नाम भी बताए गए।
हरियाणा और राजस्थान से जुड़ी इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
यह वीडियो मोनू मानेसर गैंग का है। गाय की रुक्षा के नाम पर यह गैंग किस क़दर आतंक मचाता है। इसी गैंग पर दो सप्ताह में तीन लोगों की हत्या के आरोप लगे हैं। @DGPHaryana आपकी @police_haryana की शह के कारण ही इस गैंग ने एक के बाद एक तीन लोगों की जान ली है। एक्शन?pic.twitter.com/1ep07YjN9C
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) February 17, 2023
Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
यह वीडियो मोनू मानेसर गैंग का है। गाय की रुक्षा के नाम पर यह गैंग किस क़दर आतंक मचाता है। इसी गैंग पर दो सप्ताह में तीन लोगों की हत्या के आरोप लगे हैं।
@DGPHaryana
आपकी
@police_haryana
की शह के कारण ही इस गैंग ने एक के बाद एक तीन लोगों की जान ली है। एक्शन?
Shubhankar Mishra
@shubhankrmishra
हरियाणा में 2 मुस्लिम युवकों की जली हुई बॉडी मिलने से सनसनी| परिवार का आरोप
– पुलिस ने जुनैद और नासिर को पकड़ा था। इसके बाद अधमरी हालत में उन्हें बजरंग दल के लोगों को सौंप दिया।
– जिसके बाद गोतस्करी के शक में दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जला दिया।
– मोनू मानेसर पर लगे हैं आरोप।

Sadaf Afreen صدف
@s_afreen7
गोरक्षा के नाम पर लोगो को मारने वाला मोनू मानेसर की कुछ तस्वीरे पुलिस अधिकारियो और ब्यूरोक्रेट्सके साथ है!
मोनू की तस्वीरे सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस राजेश दुग्गल, Additional SP बिपिन शर्मा, IPS भारती अरोड़ा, कमिश्नर ऑफ पुलिस काला रामचंद्रन और कई अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ है!
Kashif Arsalaan
@KashifArsalaan
हरयाणा – बजरंगदल का मोनू मानेसर, काम है गाय वैपारियों से पैसा वसूलना जो ना दे तो फिर उनका पीछा कर बन्दूख से उन पर हमला करना,
हरयाणा पुलिस भी इन लोगों के साथ है।

Sagar Kumar “Sudarshan News”
@KumaarSaagar
अगर आज हम मोनू मानेसर के साथ खड़े नही हुए तो कल को कोई भी गौ माताओं को बचाने के लिए आगे नही आएगा।
आज सारा मीडिया बिना जाँच और सबूत के मोनू मानेसर की गिरफ़्तारी की माँग की जा रही है।
मोनू का गुनाह बस ये है गौ माताओं को बचाने के लिए उसने आपनी छाती पर गोली तक खाई है।
Lalji Desai
@LaljiDesaiG
दो युवकों को जला कर मार देने की घटना हरियाणा में सामने आयी है।
हत्या करने वाले मोनू मानेसर का ताल्लुक बजरंग दल से बताया जा रहा है।
पुलिस अभी तक मोनू को पकड़ने में नाकाम रही है। हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है।
हरियाणा – बाबरशाह, पटौदी, मोनू मानेसर के नेतृत्व में बजरंग दल के सदस्यों ने मुस्लिम बस्ती में हमला कर दिया,
20 वर्षीय मोहिन खान, जो कि इलाके से गुजर रहा था, पेट में गोली लगने से घायल हो गया।ये वही मोनू है जो नोयडा में नमाज़ रोकने से ले कर, लोगों को गाय के नाम पर मारता है। pic.twitter.com/6C73PLrOtf
— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) February 9, 2023