देश

ग्राम पंचायत गुढ़वा में सरपंच पंच उपसरपंच का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ; मलखान सिंह पटेल की क़लम से

Makhan Singh Patel

==========
·
*ग्राम पंचायत गुढ़वा में सरपंच पंच उपसरपंच का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न//*

*माखन सिंह पटेल बैकुंठपुर/गंगेव*

*गुढ़वा पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच उप सरपंच व पंचों का ग्राम पंचायत भवन गुढ़वा में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ* जहाँ नवनिर्वाचित सरपंच प्रभाकर पटेल उप सरपंच राजेश कोल पंच रंजना सिंह नीतू सिंह कल्पना पटेल रजनी देवी पटेल यशोदा बाई पटेल कलावती सिंह सुनीता देवी सीमा देवी सुषमा देवी जगदीश पटेल राजेन्द्र पटेल कमलेश पटेल मोरध्वज पटेल ईश्वरदीन सेन सहित सभी पंचों को शपथ दिलाया गया शपथ ग्रहण समारोह में गाँव के वरिष्ठ संत प्रसाद पटेल दशरथ पटेल लालबहादुर साकेत पूर्व सरपंच गुढ़वा व अजीत सिंह राजेश पटेल पुष्पेन्द्र सिंह नेता केमलभान सेन ददोली प्रसाद सेन जगन्नाथ पटेल सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे जहाँ ग्राम पंचायत सचिव श्रीनिवास साकेत द्वारा सरपंच सहित सभी पंचगण तथा उप सरपंच को शपथ दिलाया गया जहाँ शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ वही शपथ ग्रहण समारोह के बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें सरपंच प्रभाकर पटेल पंचायत सचिव श्री निवास साकेत सहायक सचिव कमलेश पटेल उपसरपंच राजेश कोल सहित पंचगण कई लोगों ने वृक्षारोपण किया जिसके बाद गाँव में नशीली चीजों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु चर्चा की गई जहाँ नवनिर्वाचित सरपंच प्रभाकर पटेल द्वारा कहा गया की गाँव में शराब गांजा जैसी नशीली चीजों की बिक्री अब कतई नहीं होगी अब से चोरी छुपे नशीली पदार्थों की बिक्री करने वालों की खैर नहीं गाँव में नशीली चीजों के नहीं मिलने पर नसा करने वाली खासकर युवा वर्ग नशा की लत से बच सकते हैं और नशे में खर्च कर रहे रुपयों को बचाकर उसका सदुपयोग करेंगे वही गाँव सरपंच के ऐसे विचार पर सहमति दी है हलाकि नवनिर्वाचित सरपंच प्रभाकर पटेल शपथ ग्रहण से पहले ही गाँव के हनुमना तालाब के मन्दिर व पुरना प्लाट में स्थित मन्दिरों में उजाले हेतु बिजली पहुँचाने व प्लाट मोहल्ले में पेयजल जैसी व्यवस्था कर चुके हैं उधर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पंच सरपंच को सच्चाई व ईमानदारी से पंचायत के सभी कार्य करने की सामूहिक शपथ ग्रहण कराया गया है

*माखन सिंह पटेल विन्ध्य भारत समाचार संवाददाता बैकुंठपुर

*समाचार विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें 📲9425910885*