मध्य प्रदेश राज्य

ग्वालियर चम्बल संभाग में कांग्रेस की शानदार जीत : 57 साल बाद ग्वालियर और 23 वर्ष बाद जबलपुर में कांग्रेस का महापौर जीता : रिपोर्ट

कलेक्टर ने दिए प्रमाणपत्र

वार्ड 34 रवि तोमर
वार्ड 36 भावना खटीक
वार्ड 40 संजीव पोतनीश केलकर
वार्ड 41 मोहित जाट
वार्ड 42 ममता अजय तिवारी
वार्ड 43 संजय सिंघल
वार्ड 44 यामिनी नवीन परांडे
वार्ड 45 अंकित कट्टल
वार्ड 46 कपिल शर्मा
वार्ड 47 जीतेन्द्र मुदगल
वार्ड 50 अनिल सांखला
वार्ड 59 सरोज हेवरण कंसाना
वार्ड 57 अवधेश कौरव
वार्ड 58 अपर्णा पाटील
वार्ड 66 ऊषा गिर्राज सिंह मावई

ग्वालियर जीते हुए पार्षद प्रत्याशियों का अपडेट

ग्वालियर वार्ड क्रमांक 54 से पूर्व मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय सिंह की पत्नी उपासना सिंह ने जीत दर्ज की।
वार्ड क्रमांक 47 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी सिंधिया के करीबी जितेंद्र मुद्गल ने जीत दर्ज की।
वार्ड क्रमांक 28 में कांग्रेस की गायत्री मंडेलिया ने जीत दर्ज की।
वार्ड क्रमांक 51 में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत।
वार्ड क्रमांक 59 में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत।
वार्ड क्रमांक 58 में बीजेपी की अपर्णा पाटील ने चुनाव में जीत दर्ज की।
वार्ड क्रमांक 57 में कांग्रेस के अवधेश सिंह कौरव चुनाव जीते।
सिंधिया के करीबी नवीन पांडे की पत्नी यामिनी पांडे ने वार्ड क्रमांक 44 में जीत हासिल की।
वार्ड क्रमांक 41 में सिंधिया के करीबी मोहित जाट चुनाव जीते।
वार्ड 40 में BJP नेता संजीव गुप्ता चुनाव जीते।
वार्ड क्रमांक 31 से बीजेपी की बीजेपी की अंजना हरी बाबू ने जीत दर्ज की।

वार्ड क्रमांक 22 से 650 वोट से कांग्रेस आगे
वार्ड क्रमांक 21 से 968 वोटों से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 20 से 900 वोटों से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 19 से 150 वोटों से कांग्रेस आगे
वार्ड क्रमांक 18 से 27 मतों से बीएसपी आगे
वार्ड क्रमांक 17 से 262 वोटों से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 16 से 83 मतों से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 15 से 155 मतों से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 14 से 36 वोटों से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 13 से 1127 मतों से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 12 से 241 मतों से बीजेपी आगे

पंकज झा
@pankajjha_

57 साल बाद ग्वालियर और 23 वर्ष बाद जबलपुर में कांग्रेस का महापौर होगा.

Sandeep Singh
@ActivistSandeep
सिंधिया का गढ़ माना जाने वाले ग्वालियर में कांग्रेस भारी मतों से आगे चल रही है।

Jitendra (Jitu) Patwari
@jitupatwari
संस्कारधानी जबलपुर महापौर पद पर श्री जगत बहादुर अन्नू सिंह जी, छिंदवाड़ा महापौर पद पर श्री विक्रम अहके जी एवं ग्वालियर महापौर पद पर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार जी को विजयश्री हासिल करने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।

Kamal Nath
@OfficeOfKNath
आज संपन्न नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मातगणना में विजयी कांग्रेस के ग्वालियर, जबलपुर, छिन्दवाड़ा के महापौर प्रत्याशियों व नगर निगम, नगर पालिका, निगम परिषद में कांग्रेस के विजयी सभी पार्षद प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।

Sandeep Singh
@ActivistSandeep
सिंधिया के गढ़ में हार गई बीजेपी
57 साल बाद ग्वालियर और 23 वर्ष बाद जबलपुर में भी कांग्रेस का महापौर बना।

Devashish Jarariya
@jarariya91
ग्वालियर चम्बल संभाग में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद यह सुनिश्चित है कि महल की राजनीति का अंत हो गया।
कार्यकताओं ने साबित कर दिया कि लोकतंत्र में जनता राजा बनाती है।
साथ ही उन राजनैतिक पंडितों को भी सबक है जो ग्वालियर चंबल संभाग की राजनीति को व्यक्ति विशेष तक सीमित बताते रहे है

Aashutosh Chouksey (Aashu)
@AASHU_NSUI
ग्वालियर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शोभा सिकरवार की प्रचंड जीत हुई है।

सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ

“जय कांग्रेस, जय मध्यप्रदेश”