राजस्थान के जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन धर्म को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “राजस्थान तो गौरवशाली इतिहास और परंपराओं की भूमि है. यहां के कण-कण में गौरव गाथाएं हैं. महाराणा प्रताप, महाराजा सूरजमल से लेकर राणा सांगा, राणा कुंभा तक. वीर दुर्गादास राठौर से लेकर गोविंद गुरु तक, मीराबाई, पन्ना धाय से लेकर रानी पद्मिनी से लेकर अमृता देवी, काली बाई तक ऐसी अनेक सन्तानों ने एक महान सनातन धरोहर हमारे लिए छोड़ी है.”
“लेकिन कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन ने इस धरोहर के विरुद्ध हल्ला वॉर शुरू कर दिया है. इन्होंने घोषणा की है कि ये सनातन को जड़ से मिटा देंगे. हमारी पहचान को मिटा देंगे. कुछ वोटों के लिए तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को राजस्थान का समाज अच्छे से समझ रहा है.”
“मैं जानता हूं कि राजस्थान, सिर्फ चुनाव में ही नहीं, बल्कि आने वाले हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना ही पड़ेगा. वो जड़ों से उखड़ जाएंगे.”
घमंडिया गठबंधन ने घोषणा की है कि ये सनातन को जड़ से मिटा देंगे। हमारी पहचान को मिटा देंगे। लेकिन कुछ वोटों के लिए तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को राजस्थान का समाज अच्छे से समझ रहा है।
राजस्थान के सिर्फ इस चुनाव में ही नहीं, आने वाले हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना ही… pic.twitter.com/bpiZkxYVWT
— BJP (@BJP4India) September 25, 2023