देश

चंद्रशेखर राव ने कहा-महाराष्ट्र में सबसे ज़यादा क़िसान आत्महत्या कर रहे हैं, अब समय आ गया है कि क़िसान देश की बागडोर संभालें!

महाराष्ट्र के नांदेड़ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के बाद भी आज देश में कई जगह न पीने को पानी, न सिंचाई के लिए पानी और न ही बिजली मिलती है। यह दुख की बात है कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि किसान देश की बागडोर संभालें।

भारत राष्ट्र समिति के बैनर तले राज्य से बाहर पहली रैली
आम चुनाव से पहले केसीआर की अपने राज्य से बाहर यह पहली सभा है। वह तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में जुटे हैं। नांदेड़ में केसीआर भारत राष्ट्र समिति के बैनर तले रैली कर रहे हैं। केसीआर की इसके बाद देश के दूसरे हिस्सों में भी रैली करने की योजना है।

‘चुनाव में जीत रहे राजनीतिक दल और नेता, लेकिन लोग हार रहे’
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल और नेता चुनाव में जीत रहे हैं लेकिन लोग हार रहे हैं। इसलिए बीआरएस का नारा है ‘अबकी की बार, किसान सरकार’। अगर हम एकजुट होते हैं, तो यह असंभव नहीं है। हमारे देश में किसान 42 फीसदी से ज्यादा हैं और अगर इसमें खेत मजदूरों की संख्या भी जोड़ दी जाए तो यह 50 फीसदी से ज्यादा हो जाएगी जो सरकार बनाने के लिए पर्याप्त है।

’75 साल बाद भी देश में कई जगह नहीं मिल रहा बिजली और पानी’
केसीआर ने कहा, अब हमें राष्ट्रीय स्तर पर जाना है। अब एक बड़ा बदलाव चाहिए। कई लोग आते हैं और लंबा-लंबा भाषण देकर चले जाते हैं। ‘मन की बात’ करके चले जाते हैं। 75 साल बाद भी देश को पानी, बिजली नहीं मिल रहा है। देश में खाली भाषण चल रहा है, किसान पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

केसीआर ने पूछा- महाराष्ट्र में पानी की कमी क्यों है?
राव ने कहा, अब समय आ गया है। 75 साल एक लंबा समय हो चुका है। किसानों को भी लिखने और नियम बनाने में सक्षम होना चाहिए। महाराष्ट्र में कृष्णा और गोदावरी जैसी कई नदियां बहती हैं। फिर भी महाराष्ट्र में पानी की कमी क्यों है?

‘हर गली में लग रहा चाइना बाजार, कहां है मेक इन इंडिया’
बीआरएस प्रमुख ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, आज मेक इन इंडिया जोक बनकर रह गया है। कहां गया मेक इन इंडिया? हर चीज तो चीन से आ रही है। हर गली में चाइना बाजार लग रहा है। मेक इन इंडिया है तो चाइना बाजार की जगह भारत बाजार लगना चाहिए। केसीआर ने कहा, अगर आप किसान सरकार, बीआरएस सरकार बनाएंगे तो दो साल में देश को जगमग कर देंगे।

पूरे महाराष्ट्र के गांवों में किसान समितियां गठित करेगी बीआरएस
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राज्य के बाहर बीआरएस की पहली जनसभा को नांदेड़ में संबोधित करते हुए कहा कि 10 दिनों के भीतर बीआरएस की गाड़ियां महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों के हर गांव में जाकर किसान समितियां गठित करेंगी। उनकी पार्टी पूर्व मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली शिवनेरी में किसानों के कल्याण के लिए देश में सरकार बनाने का संकल्प लेगी।

उन्होंने हिंदी में भाषण देते हुए कहा कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली शिवनेरी जाएंगे, माथा टेकेंगे और किसानों की सरकार बनाने का संकल्प लेंगे। पूरे महाराष्ट्र में किसान समिति बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेता बीआरएस में शामिल हुए। केसीआर ने पार्टी में उनका स्वागत किया। राव ने कहा, अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में बीआरएस पार्टी का काम शुरू हो जाएगा। आठ से 10 दिन के अंदर बीआरएस की गाड़ियां महाराष्ट्र के गांव में आ जाएंगी। समितियों का गठन होगा। महाराष्ट्र में किसानों को एकजुट करने के लिए सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में 288 वाहन एक साथ गुजरेंगे।

राज्यपाल कोश्यारी ने छात्रों किया सफलता का मंत्र
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी रविवार को डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कृषि के छात्रों को नौकरी के पीछे भागने के बजाय क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का मंत्र प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि कृषि छात्रों को सिर्फ नौकरी के पीछे भागने के बजाय देश के कृषि विकास के लिए काम करना चाहिए। खेती की शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाएगी क्योंकि कृषि देश का सबसे बड़ा क्षेत्र है। जब कोरोनोवायरस महामारी के दौरान सभी व्यवसाय बंद हो गए, तो भी कृषि क्षेत्र कभी नहीं रुका। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को अपना शोध सीधे किसानों तक पहुंचाना चाहिए।

केंद्र का आम जनता के लिए वैसा प्रेम नहीं, जैसा अदाणी के लिये है
राव ने अदाणी समूह के कथित ‘घोटाले’ की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में कराने की मांग की। उन्होंने कोयला आयात और अदाणी के प्रति ‘प्रेम’ को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) पर अदाणी समूह में लगे पैसे के संबंध में जोखिम को लेकर उसपर गलत बयान देने का दबाव बना रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली इस समस्या में शामिल है और पूरा देश चिंतित है। जनसभा को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बीआरएस के प्रमुख ने आरोप लगाया कि केंद्र राज्यों पर कोयला आयात के लिए मजबूर कर रहा है, जिसकी आपूर्ति केवल अदाणी समूह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोयला आयात देश के साथ ‘धोखाधड़ी’ के समान है और बीआरएस के सत्ता में आने के बाद यह स्थिति बदलेगी।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, मेरा प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि अदाणी समूह इतने बड़े घोटाले में शामिल है कि इसपर संयुक्त संसदीय समिति में चर्चा होनी चाहिए। लगभग 10 लाख करोड़ रुपये उड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, सभी को पता है कि वह (अदाणी) आपके मित्र हैं। केवल दो वर्षों में वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। अगर आप ईमानदार हैं तो संयुक्त संसदीय समिति का गठन करें। यह मेरी मांग हैं।