देश

चारागाह भूमि में मृत अवस्था में मिला पैंथर !!वीडियो!! : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी, मृत अवस्था में मिला पैंथर

वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

राजस्थान के आसींद उपखंड क्षेत्र की कटार पंचायत के मेच्छोकाबाडिया चारागाह भूमि में पेंथर मृत अवस्था में मिला ग्रामीणों ने वनविभाग की टीम को सुचना दी जिस पर वनविभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे एवं मृत पेंथर को आसींद नर्सरी कार्यालय ले जाया गया वही कटार कस्बे के आसपास खदानों से निकलने वाली रो मटेरियल को खदान संचालकों के द्वारा सड़क पर अस्त-व्यस्त तरीके से डाल रखा है इसके अलावा इन रो मटेरियल मलबे के ढेर में हिंसक जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे आए दिन हिंसक जानवर किसानों के मवेशियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं कई बार खदान संचालकों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है वहीं इन रो मटेरियल मलबे के ढेर ने चट्टानों का रूप धारण कर लिया है जिससे इसमें पैंधरो ने अपना आशियाना बना लिया है तथा इन रो मटेरियल मलबे के ढेर के आसपास विचरण करते हुए दिखाई देते हैं किसानों ने अपने पशुओं एवं परिवार की सुरक्षा हेतु प्रशासन से मांग की है कि रो मटेरियल मलबे के ढेर को सुरक्षित जाली नुमा तारबंदी करवाकर सुरक्षित किया जाए जिससे हिंसक जानवर उनके मवेशियों एवं परिवार जनों पर खतरे का साया नहीं बने