अपनी मातृभूमि की आज़ादी के लिए लड़ने वाले फिलिस्तीन के हमास संगठन ने एलान किया है कि गत चार दिनों के अंदर उसने जायोनी सैनिकों के 62 वाहनों को तबाह कर दिया है।
हमास की सैनिक शाखा अलक़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा है कि गत चार दिनों के दौरान अतिग्रहणकारी सैनिकों के 62 वाहनों को बेकार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अलक़स्साम ब्रिगेड के संघर्षकर्ता कल बैते हानून में उस इमारत को ध्वस्त करने में सफल हो गये जिसमें जायोनी सैनिक एकत्रित हुए थे।
उन्होंने कहा कि हमास के संघर्षकर्ता रणक्षेत्र में हैं और वे एक सड़क से दूसरी सड़क तक जायोनी सैनिकों और उनके वाहनों का पीछा करते हैं। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हमास ने लंबे युद्ध के लिए स्वयं को तैयार कर रखा है और अतिग्रहणकारी सैनिक जितना अधिक गज्जा में रहेंगे उतना अधिक उन्हें क्षति पहुंचायेंगे। अबू उबैदा ने कहा कि अतिग्रहणकारी सैनिक नवजातों और आम नागरिकों के खिलाफ अपने अपराधों को जारी रखे हुए हैं।
अलकस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता ने बल देकर कहा कि अलकस्साम के संघर्षकर्ताओं ने बहुत से मोर्चों पर जायोनी सैनिकों को पीछे हटने पर बाध्य कर दिया। इसी प्रकार उन्होंने अश्शेफ़ा अस्पताल में जायोनी सैनिकों के दाखिल होने को विश्व समुदाय के लिए एक अपमान बताया।
जायोनी सैनिकों ने दावा किया था कि अश्शेफ़ा अस्पताल में हमास ने कुछ बंधकों रखा है और उसके नीचे सुरंग और हमास के सैनिक केन्द्र हैं परंतु अंत में पता चला कि जायोनी सैनिकों के समस्त दावे झूठे और मनगढंत हैं।
@Misra_Amaresh
@misra_amaresh
#Hamas ने #Israel से उठाये कैदी Arieh Zalman Zdmanovitch-ID number 0010185791 की मौत की घोषणा की है। कैदी बीमार था। इलाज से ठीक हुआ। पर #Israel द्वारा #Gaza मे लगातार बमबारी से Zalman को panic attack आ गया (video). क्या इस मौत के लिये
@netanyahu
जिम्मेदार नही है?
This video actually reveals the kind of "asymmetric" war, with ambushes and lone attacks, #Hamas/ #Palestinian resistance are waging against #Israel
इस वीडीयो से साफ है कि हमास, इजराइलीयों को कैसे 'घात लगाकर', असममित युद्ध लड़ रहे हैं। इसका गहन विश्लेषण हो! #FreePalestine… pic.twitter.com/FaBJSmRIHe
— @Misra_Amaresh (@misra_amaresh) November 17, 2023
@Misra_Amaresh
@misra_amaresh
#Hamas ने #AlAqsaFlood के दौरान #Israeli नागरिकों को बंधक बनाया। बार-बार कहा #Israel कि #Gaza पर बमबारी से बंधक भी मारे जायेंगे। कैदी Arieh Zalman Zdmanovitch-ID number 0010185791 बीमार था। ठीक भी हुआ। पर बमबारी से आये panic attack मे मर गया! इसका जिम्मेदार
@IsraeliPM
नही तो और कौन है?
Another video has surfaced confirming #Hamas hitting #Israeli targets precisely in #Gaza!
एक और वीडीयो सामने आया है जिसमे Yassin 105 shell से, #Gaza के अंदर, हमास ने इजराइली टार्गेट को निशाना बनाया। इसकी भी खबर मैने एक पोस्ट मे पहले दी थी। #FreePalestine#PALESTINE pic.twitter.com/hZUVF2oExm
— @Misra_Amaresh (@misra_amaresh) November 17, 2023