देश

चित्तौरगढ़ : घोर कलयुग – 50 वर्षीय शख़्स ने पिता और बेटी के रिश्ते को किया तार तार

ज़िला – चित्तोड़गढ
विधानसभा – गंगरार

घोर कलयुग आया

शर्मनाक : – 50 वर्षीय शख़्स ने पिता और बेटी के रिश्ते को किया तार तार

गंगरार उपखंड क्षेत्र में पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक कलयुगी बाप साढ़े तीन सालों से अपनी ही नाबालिग बेटी का दुष्कर्म करता रहा ।

आखिर में अपने बाप की करतूतों से तंग आकर लड़की ने अपनी स्कूल टीचर् को पूरी घटना के बारे में बताया ।
जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने चित्तौड़गढ़ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फ़ाउंडेशन में इसकी सूचना दी ।

फ़ाउंडेशन से भूपेन्द्र सिह, गायत्री शर्मा, करण नवाब एव एनजीओ टिम से शोभा गर्ग , घनश्याम शर्मा आदि छात्रा के स्कूल पहुँचे और नाबालिग छात्रा को गंगरार पुलिस थाने लाकर कलयुगी बाप के विरुद्ध मामला दर्ज कराया ।

छात्रा ने बताया की उसका पिता बीते साढ़े तीन सालो से डरा धमका कर उसका दुष्कर्म कर रहा था एव बीते रात्रि रविवार को भी डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया ।

वही गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि मामले को लेकर 376 ipc पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है एव मामले को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है ।
वही छात्रा बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रहेगी ।