दुनिया

चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ईरान विरोधी बैठक के आयोजन के लिए अमरीका और अल्बानिया की निंदा की

चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ईरान विरोधी अनौपचारिक बैठक के आयोजन के लिए अमरीका और अल्बानिया की निंदा की है।

संयुक्त राष्ट्र संघ में चीन के प्रतिनिधि ने ईरान में हिंसा भड़काने के लिए दंगाईयों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के पश्चिमी देशों के प्रयासों के संदर्भ में कहाः इस बैठक का उद्देश्य, सुरक्षा परिषद के सदस्यों के लिए शांति और स्थिरता से संबंधित मामलों में अनौपचारिक रिपोर्ट पेश करना है, जबकि ईरान में घटने वाली हालिया घटनाएं, इस देश का आंतरिक मामला है और इसे इस बैठक में प्रस्तुत करने का कोई मतलब नहीं है।

इस बैठक में रूस के प्रतिनिधि ने ईरान में कुर्द लड़की महसा अमीनी की मौत पर खेद प्रकट करते हुए एश्ली बैबिट की मौत पर पश्चिम के दोहरे रवैये का उल्लेख किया और कहा कि 6 जनवरी 2021 को अमरीकी कांग्रेस पर हमले में बैबिट की पुलिस की गोली लगने से मौत हुई थी।

महसा अमीनी की मौत के बाद अमरीका और पश्चिमी देशों ने ईरान में दंगे भड़काने में बड़ी भूमिका अदा की है और पश्चिमी संचार माध्यमों ने आग में घी डालने का काम किया है।

हालिया दिनों में ईरान के दुश्मनों ने देश में अशांति फैलाकर उसके आतंकरिक मामलों में हस्तक्षेप का प्रयास किया है, जिसका ईरान ने मुंह तोड़ जवाब दिया है।