चीन को लेकर भारतीय सेना के प्रमुख मेजर जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि चीन का हमने जिस तरह उत्तरी सीमा पर मुकाबला किया, उसने पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींचा है, और इसे दुनिया ने देखा.
मेजर जनरल मनोज पांडे ने दिल्ली में एक इवेंट के दौरान ये बात कही.
उन्होंने कहा, “अपनी आर्थिक ताकत के साथ, चीन भू-राजनीतिक और व्यापार समझौते को ज़ीरो-सम गेम (एक ऐसा सिद्धांत जिसमें एक पक्ष का फ़ायदा और दूसरे का घाटा होता है) के रूप में देखता रहा है.”
VIDEO | "With its economic heft, China has been looking at geopolitical and trade agreement as zero-sum game. Concurrently, Chinese belligerence is evident in its continuous propensity to project power outside its region and presenting a threat to rule-based organisation. The… pic.twitter.com/VmPnxOmHIw
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2023