दुनिया

चीन-जापान के विदेश मंत्रियों की वार्ता, अमेरिका के संदर्भ में चीन ने कहा-‘खलनायक की मदद ना करें’

बीजिंग, दो अप्रैल (भाषा) चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने रविवार को अपने जापानी समकक्ष योशिमासा हयाशी से आग्रह किया कि वह बीजिंग के खिलाफ अमेरिका द्वारा प्रौद्योगिकी के संबंध में लगाए गए प्रतिबंधों का समर्थन करके किसी ‘‘खलनायक’’ की मदद ना करें।.

हिंद-प्रशांत को लेकर अमेरिकी रणनीति का समर्थन करने के लिए जापान के खिलाफ चीन की आलोचना के बीच दोनों नेताओं ने यह दुर्लभ वार्ता की। कांग ने हयाशी से कहा, ‘‘अमेरिका ने जापान के सेमीकंडक्टर उद्योग को दबाने के लिए धौंस देने वाली रणनीति का इस्तेमाल किया और अब वह चीन के खिलाफ अपने पुराने हथकंडे दोहरा रहा है।’’

 


Prakash K Ray
@pkray11
चीन और जापान के बीच शांति एवं मित्रता समझौते के 45 वर्ष हो गये हैं. दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव चलता रहता है, लेकिन दोनों के बीच भरपूर व्यापार होता है. चीन जापान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. दोनों देशों के बीच व्यापार में 1972 और 2022 के बीच लगभग 113 गुना की बढ़ोतरी…