दुनिया

चीन ने अमरीका और परमाणु वार्ता के दूसरे पक्षों से मांग की है कि ईरान की वैध चिंताओं का प्रभावशाली जवाद दें

चीन ने अमरीका और परमाणु वार्ता के दूसरे पक्षों से मांग की है कि ईरान की वैध चिंताओं का प्रभावशाली जवाद दें।

ईरान परमाणु समझौते की बहाली के लिए यूरोपीय संघ के प्रस्ताव और सुझावों का ईरान ने 16 अगस्त को जवाब दे दिया था।

इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि बीजिंग ने संभावित समझौते के मसौदे को लेकर ईरान के जवाब का निकट से जायज़ा लिया है और ऐसा लगता है कि यह जवाब, वार्ता प्रक्रिया से संबंधित मुद्दों के संबंध में ईरान की विशिष्ट स्थिति के अनुरूप है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने आशा जताई है कि परमाणु समझौते के सभी पक्ष और विशेष रूप से अमरीका, ईरान की वैध चिंताओं का प्रभावशाली जवाब देंगे, ताकि निकट भविष्य में परमाणु समझौते पर दस्तख़त हो सकें।

बीजिंग का यह भी कहना है कि वह नए और अच्छे परमाणु समझौते तक पहुंचने तक अपने सार्थक प्रयास जारी रखेगा।