दुनिया

चीन ने काबुल में खोला दूतावास :चीन, अफ़ग़ानिस्तान में तेज़ी से अपना प्रभाव बना रहा है

चीन ने अफ़ग़ानिस्तान में अपने दूतावास के खोले जाने की पुष्टि की है।

विश्व की अन्य शक्तियों के मुक़ाबले में चीन, अफ़ग़ानिस्तान में तेज़ी से अपना प्रभाव बना रहा है।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के लिए चीन के राजदूत वांग यू ने बताया है कि सोमवार को काबुल में आधिकारिक रूप में चीन का दूतावास खुल गया। उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की जनता के जीवन को सुधारने के उद्देश्य से बीजिंग इस देश के साथ आर्थिक सहयोग करने के लिए तैयार है। चीन के राजदूत का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की हमारी कोई इच्छा नहीं है।

इसी बीच अफ़ग़ानिस्तान के बामियान प्रांत के तालेबान अधिकारियों ने बताया है कि हाजीगक नामक खान से लोहा निकालने के उद्देश्य से चीन, इस प्रांत में बिजली पैदा करने के संयंत्रों का निर्माण करेगा।

दूसरी ओर तालेबान के वित्त मंत्रालय ने सूचित किया है कि अफ़ग़ानिस्तान के सरेपुल प्रांत में तेल और गैस निकालने के लिए चीन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। चीन उन देशों में से एक है जिसने तालेबान द्वारा अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर पुनः क़ब्ज़ा करने के बाद वहां पर अधिक से अधिक पूंजीनिवेश में रुचि दिखाई है।

उल्लेखनीय है कि तालेबान के सत्ता संभालने के बाद से चीन, अफ़ग़ानिस्तान के लिए बड़ी मात्रा में खाद्य सामिग्री और आर्थिक मदद कर चुका है। तालेबान भी अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी पूंजीनिवेश के इच्छुक हैं जिसमें चीन सबसे अधिक रूचि दिखा रहा है।