चीन की राजधानी बीजिंग में हाल ही में आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है. देश का उत्तरी भाग भारी बारिश की मार झेल रहा है, जिससे खतरा बना हुआ है.
स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मरने वाले लोगों में पांच बचावकर्मियों के अलावा 18 दूसरे लोग भी शामिल हैं. लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से शहर में अभी तक करीब 59,000 घर ढह गए हैं. वहीं लगभग 150,000 अन्य घरों को क्षति पहुंची है. नगर प्रशासन के मुताबिक 37,000 एकड़ से ज्यादा खेती की जमीन बाढ़ की चपेट में आई है. बीजिंग के वाइस मेयर जिया लिनमाओ ने बुधवार को एक समाचार सम्मेलन में कहा कि 100 से अधिक पुलों सहित सैकड़ों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव की कोशिशें जारी हैं. क्षति के स्तर को देख जिया बोलें कि स्थिति को पूरी तरह सामान्य करने में तीन साल तक का समय लग सकता है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेंटौगौ और फैनशान के जिले शामिल हैं. यह दोनों शहर के केंद्र से कुछ ही किलोमीटर दूर हैं, जहां देश के कई बड़े नेताओं के घर हैं.
Sacrificed a whole province….
‼️ END TIME – China: In order to protect the communist capital of Bejing, a catastrophic flood destroys the entire Hebei province.
@WW3INFO pic.twitter.com/woPP2HhyBk
— {Matt} $XRPatriot (@matttttt187) August 6, 2023
चीन के दूसरे इलाके भी झेल रहे हैं बाढ़
चीन के कई और हिस्से भी भारी बाढ़ की मार झेल रहे हैं. आंशिक रूप से इसकी वजह सप्ताहांत में आए तूफान डोक्सुरी का प्रभाव है. डोक्सुरी के कारण दर्जनों लोगों की मौत हुई या वो लापता हैं. सबसे भीषण बाढ़ का असर बीजिंग के ठीक बाहर हेबेई प्रांत के क्षेत्र में दिखा. शनिवार को बीजिंग के दक्षिण-पश्चिम में झुओझु में बाढ़ के पानी का उतरना शुरू हो गया. बाढ़ की वजह से वहां रहने वाले करीब 125,000 लोगों को अपने घर छोड़ कर जाने पर मजबूर होना पड़ा था. उनमें से कुछ लोग अब वापस घर आ गए हैं. सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन के एक रिसॉर्ट में लगभग एक दर्जन पर्यटक तेज पानी में बह गए थे.
#disaster#flood bejing China
Respect the chinese nation ready for his nation, wherever pic.twitter.com/KYkA7LZdmy— EUN CHURCH (@Eune79148153) August 4, 2023