देश

चीन से सटी सीमा पर हालात ‘‘स्थिर’’ हैं, लेकिन ‘‘कुछ कहा नहीं जा सकता’’ और….: थलसेना प्रमुख ने क्या कहा,जानिये!

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन से सटी सीमा पर हालात ‘‘स्थिर’’ हैं, लेकिन ‘‘कुछ कहा नहीं जा सकता’’ और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में भारतीय सैनिकों की तैनाती की गई है।.

सेना दिवस से पहले दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में जनरल पांडे ने यह भी कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात सैनिक, विरोधी के किसी भी नापाक मंसूबे को दृढ़ता से नाकाम करने के लिए मजबूत स्थिति बनाए रखने में सफल रहे हैं।.

भारत और चीन की सीमा पर साल 2020 के बाद से लगातार तनाव है। भारतीय सेना के चीफ मनोज पांडे (Indian Army Chief Manoj Pande) ने गुरुवार को बताया कि उत्तरी सीमाओं पर हालात स्थिर लेकिन अप्रत्याशित हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने सात में से पांच मुद्दों को हल कर लिया है। हम मिलिट्री और डिप्लोमेटिक (Military & Diplomatic) दोनों स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं। हमारे पास हर स्थिति से निपटने के लिए प्रयाप्त रिजर्व हैं।

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir)) की स्थिति पर बात करते हुए सेना प्रमुख (Army Chief) ने कहा कि फरवरी 2021 से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर सीज फायर (Cease Fire) है लेकिन सीमा पार से आंतकवाद का लगातार समर्थन किया जा रहा है और वहां आतंक का बुनियादी ढांचा आज भी मौजूद है।

उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व (North- East) के ज्यादातर राज्यों में शांति लौट आई है। इन राज्यों में आर्थिक गतिविधियों (Economic Activities) और विकास कार्यों (Development Works) की वजह से अच्छे रिजल्ट देखने को मिल रही है। इस बार का आर्मी डे (Army Day) इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि देश इसबार 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि हमने भारतीय सेना (Indian Army) में बदलाव करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सेना में बदलाव पांच प्रमुख डोमेन (Domain) में किए जाने का फैसला किया गया है, जिनमें फोर्स रिस्ट्रक्चरिंग (Force Restructuring), मॉडर्नाइजेशन (Modernisation), नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल (New Technology Infusion) और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट फिलॉसफी (Human Resource Management Philosophy) शामिल है।

‘Artillery में भी शामिल की जाएगी महिला अधिकारी’
जनरल मनोज पांड ने कहा कि महिला अधिकारियों (Female Officers) को जल्द ही भारतीय सेना की कोर ऑफ आर्टिलरी (Indian Army’s Corps of Artillery) में शामिल किया जाएगा। हमने सरकार को इस बारे में प्रपोजल भेजा है और हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही स्वीकार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे हमारे पास आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन (AMAR) भी है जो लड़ाई की स्थितियों (Combat Situations) से निपटने में मदद करेगा। यह देश में विभिन्न मार्शल आर्ट (Martial Arts) का मिश्रण है।