दुनिया

चुनाव में हम ही जीतेंगे, सारे चुनावी वादे पूरे करूंगा : अर्दोग़ान

अगर जीत गया तो सारे चुनावी वादे पूरे करूंगाः अर्दोग़ान

रजब तैयब अर्दोग़ान मतदाताओं को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

अर्दोग़ान कहते हैं कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण में यदि वे जीत जाते हैं तो जितने भी चुनावी वादे उन्होंने किये हैं उनको पूरा करेंगे।तुर्किये में दूसरे चरण का राष्ट्रपति पद का चुनाव 28 मई 2023 को आयोजित होगा।

तुर्किये के वर्तमान राष्ट्रपति ने चुनाव के संबन्ध में आयोजित एक टेलिविज़न कार्यक्रम में भाग लेते हुए इस देश की जनता से वादा किया है कि अगले चरण के चुनाव में अगर उनको बहुमत मिलता है तो ईश्वर की कृपा से सारे चुनावी वादों को वे एक-एक करके पूरा करेंगे। अर्दोग़ान ने कहा कि वे जल्द ही देश के भूकंपग्रस्त क्षेत्रों की भी यात्रा करेंगे।

वैसे अर्दोग़ान पहले ही राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी जीत का दावा कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि चुनाव के दूसरे चरण में उनका गठबंधन ही विजयी होगा।

इसी बीच तुर्किये के चुनाव आयोग ने बताया है कि संसदीय चुनाव मे अर्दोग़ान का समर्थन करने वाले दलों ने बहुमत हासिल कर लिया है। तुर्किये के राष्ट्रपति चुनाव में इस देश के वर्तमान राष्ट्रपति अर्दोग़ान को 49.5 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वदवी कमाल क़िलीचदार ओग़लू ने 44.89 प्रतिशत वोट हासिल किये।

रजब तैयब अर्दोग़ान पिछले दो दशकों के दौरान तुर्किये में सत्ता के शीर्ष पर रहे हैं। राजनीतिक टीकाकार मानते हैं कि अर्दोग़ान की इच्छा अब भी तुर्किये में सत्ता के शीर्ष पर बने रहने की ही है।

चुनाव में हम ही जीतेंगेःअर्दोग़ान का दावा

रजब तैयब अर्दोग़ान ने तुर्किये के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है।

उन्होंने कहा है कि चुनाव के दूसरे चरण में उनका गठबंधन ही विजयी होगा। अर्दोग़ान ने कल रात अपने एक संबोधन में कहा है कि 28 मई को दूसरे चरण के मतदान में उनका गठबंधन की जीतेगा।

तुर्किये में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में रजब तैयब अर्दोग़ान के मुक़ाबले में दो प्रत्याशी मैदान में हैं। कमाल क़लीचदार ओग़लू और सीनाऊग़ान। इन चुनाव में किसी भी नेता को बहुमत हासिल नहीं हो सका है जिसके कारण दूसरे चरण का मतदान 28 मई 2023 को आयोजित होगा।

हालांकि अर्दोग़ान का दावा है कि तुर्किये की जनता उनको और उनके गठबंधन को पसंद करती है किंतु हालिया राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनको बहुमत हासिल नही हो पाया।

तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन को 49.04 फ़ीसदी वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कमाल क़िलिचदार ओग़लू को 45 फ़ीसदी वोट ही प्राप्त हुए। इस प्रकार से कोई भी प्रत्याशी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।

अर्दोगान को वर्षों बाद चुनावों में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, जहां उनके प्रतिद्वंद्वी ने विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करते हुए उन्हें कड़ी टक्कर दी। इसी बीच अर्दोग़ान को कड़ी टक्कर देने वाले प्रत्याशी कमाल किलिचदारोगलू ने दावा किया है कि 28 मई को होने वाले मतदान के नतीजे उनके ही पक्ष में आएंगे इस प्रकार से तुर्किये के अगले राष्ट्रपति वही बनेंगे।

तुर्किये के वर्तमान राष्ट्रपति अर्दोग़ान को इस समय देश में कई प्रकार की समस्याओं का सामना है। तुर्किये में राष्ट्रपति पद का काल 5 वर्षों का होता है। वहां पर राष्ट्रपति को काफी अधिकार हासिल हैं।